China Hotan Quake: भूकंप के झटकों से कांप उठा चीन, होतान में 4.7 की तीव्रता से हिली धरती


Earthquake
hits
China’s
Hotan:

फरवरी
में
आए
भीषण
भूकंप
ने
तुर्की
को
अभी
तक
दहला
रखा
है
और
तुर्की
और
सीरिया
में
आए
भूकंप
की
वजह
से
एक
लाख
से
ज्यादा
लोग
मारे
गये
हैं।
लिहाजा,
दुनिया
के
किसी
भी
हिस्से
में
जब
धरती
डोलती
है,
तो
इंसान
डर
से
बदहवास
हो
जाता
है।
ताजा
रिपोर्ट
के
मुताबित,
चीन
में
भूकंप
के
तेज
झटके
महसूस
किए
गये
हैं,
जिसने
लोगों
को
डरा
दिया
है।

यूनाइटेड
स्टेट्स
जियोलॉजिकल
सर्वे
(USGS)
ने
बताया
है,
ये
भूकंप
चीन
के
होतान
शहर
में
आया
है
और
रिक्टर
पैमाने
पर
भूकंप
की
तीव्रता
4.7
दर्ज
की
गई
है।
ये
भूकंप
बुधवार
को
चीन
के
होतान
से
263
किमी
दक्षिण-दक्षिण-पूर्व
में
आया
है।
होतान
शहर,
पश्चिमी
चीन
के
एक
स्वायत्त
क्षेत्र,
दक्षिण-पश्चिमी
शिनजियांग
में
एक
प्रमुख
नखलिस्तान
शहर
में
है।
यूएसजीएस
ने
बताया
है,
कि
भूकंप
02:32:21
(यूटीसी+05:30)
पर
आया
और
भूकंप
का
केन्द्र
होतान
में
17
किमी
की
गहराई
में
था।
हालांकि,
अभी
तक
किसी
के
हताहत
होने
की
सूचना
नहीं
है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.