CM Hemant Soren झारखंड के टॉपरों को देंगी इनाम, तीनों बोर्ड के 68 विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड मिलकर कुल 68 छात्रों को पुरस्कृत करेंगे।

Samachar

oi-Rakesh Kumar Patel

Hemant Soren

वर्ष
2023
की
मैट्रिक

इंटर
(10वीं

12वीं)
के
स्टेट
टॉपरों
को
सोमवार
को
राज्य
सरकार
की
ओर
से
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
धुर्वा
स्थित
प्रोजेक्ट
भवन
में
आयोजित
समारोह
में
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
इन
विद्यार्थियों
को
पुरस्कृत
करेंगे।

वर्ष
2023
की
10वीं

12वीं
बोर्ड
परीक्षा
में
राज्य
में
प्रथम
तीन
स्थान
पर
रहनेवाले
विद्यार्थियों
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
पहले
स्थान
पर
रहनेवाले
विद्यार्थी
को
तीन
लाख,
दूसरे
स्थान
पर
रहनेवाले
को
दो
लाख
और
तीसरे
स्थान
पर
रहनेवाले
विद्यार्थी
को
एक
लाख
रुपये
पुरस्कार
राशि
दी
जायेगी।
स्कूली
शिक्षा
एवं
साक्षरता
विभाग
द्वारा
इस
संबंध
में
सभी
जिलों
को
पत्र
जारी
कर
दिया
गया
है।

पत्र
में
संबंधित
जिलों
के
पदाधिकारियों
को
27
मार्च
को
10
बजे
तक
प्रोजेक्ट
भवन
सभागार
में
संबंधित
विद्यार्थी

अभिभावक
के
साथ
उपस्थित
रहने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
विद्यार्थी
के
समारोह
में
भाग
नहीं
लेने
की
स्थिति
में
अभिभावक
समारोह
में
शामिल
होंगे।

तीनों
बोर्ड
के
68
विद्यार्थी
होंगे
पुरस्कृत
:

झारखंड
एकेडमिक
काउंसिल,
सीबीएसइ

आइसीएसइ
बोर्ड
मिलाकर
कुल
68
विद्यार्थियों
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
10वीं
के
कुल
30
विद्यार्थी
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
इसमें
सबसे
अधिक
14
विद्यार्थी
जैक
बोर्ड
के
हैं।
जबकि,
सीबीएसइ
के
नौ
एवं
आइसीएसइ
बोर्ड
के
सात
विद्यार्थी
हैं।
12वीं
कला
में
तीनों
बोर्ड
से
टॉप
तीन
में
तीन-तीन
विद्यार्थी
शामिल
हैं।

कुल
नौ
विद्यार्थी
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
12वीं
विज्ञान
संकाय
में
जैक
बोर्ड
के
तीन,
सीबीएसइ
के
पांच

आइसीएसइ
बोर्ड
के
सात
विद्यार्थियों
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।
वाणिज्य
संकाय
में
जैक
बोर्ड
के
पांच,
सीबीएसइ
के
तीन

आइसीएसइ
बोर्ड
के
छह
विद्यार्थियों
को
पुरस्कृत
किया
जायेगा।

CM Hemant Soren विधानसभा में बोले- शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिये दो कदम पीछे हटा हूंCM
Hemant
Soren
विधानसभा
में
बोले-
शेर
का
बच्चा
हूं,
लंबी
छलांग
के
लिये
दो
कदम
पीछे
हटा
हूं

English summary

CM Hemant will reward the toppers of Jharkhand, 68 students of all three boards will be honored

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.