CM Hemant Soren ने कहा- हम कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर योजनाओं को उतारने में रखते हैं विश्वास

मुख्यमंत्री ने कहा कि ”सरकार आपके द्वार” तथा ”आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रमों के तहत ग्राम पंचायतों और पंचायतों में जाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम किया है।

Samachar

oi-Rakesh Kumar Patel

Google Oneindia News
Hemant Soren

रांची:
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
ने
कहा
है
कि
उनकी
सरकार
कागजों
पर
नहीं,
बल्कि
धरातल
पर
योजनाओं
को
उतारने
में
विश्वास
रखती
है।
पूर्ववर्ती
सरकारों
ने
कार्य
योजनाएं
सिर्फ
कागजों
पर
ही
बनाईं,
लेकिन
उनकी
सरकार
ने
योजनाओं
को
कागज
के
साथ-साथ
धरातल
पर
जाकर
उतारने
का
काम
कर
दिखाया
है।

मुख्यमंत्री
शनिवार
को
ये
बातें
एक
निजी
चैनल
में
आयोजित
कार्यक्रम
में
कहीं।
उन्होंने
कहा
कि
वैश्विक
महामारी
के
समय
यहां
के
गरीब,
किसान,
मजदूर,
जरूरतमंद
लोगों
के
लिए
हमारी
सरकार
ने
जीवन
यापन
के
कई
द्वार
भी
खोलने
का
काम
किया।
स्वरोजगार
की
कई
योजनाएं
संचालित
की
गईं।

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
”सरकार
आपके
द्वार”
तथा
”आपकी
योजना-आपकी
सरकार-आपके
द्वार
कार्यक्रम
के
तहत
पंचायत-पंचायत
गांव-गांव
में
जाकर
हमारी
सरकार
ने
लोगों
को
विभिन्न
योजनाओं
से
जोड़ने
का
काम
किया
है।

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
पानी,
बिजली,
सड़क
सहित
अन्य
आधारभूत
संरचनाओं
के
विकास
कार्यों
में
राज्य
सरकार
तेजी
से
कार्य
कर
रही
है।
राज्य
में
बिजली
से
संबंधित
समस्याओं
का
भी
समाधान
किया
गया
है।
हमारी
सरकार
ने
नक्सल
प्रभावित
क्षेत्रों
में
भी
कई
उल्लेखनीय
काम
किए
हैं।

पहले
बूढ़ा
पहाड़
के
लोग
शहर
नहीं
देख
पाए
थे
और
शहर
के
लोग
बूढ़ा
पहाड़
जाने
का
साहस
नहीं
दिखा
पाते
थे।
हमारी
सरकार
ने
उस
स्थिति
को
बदलने
का
कार्य
कर
दिखाया
है।

CM Hemant Soren का तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को तोहफा, जल्द मिलेगा कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभCM
Hemant
Soren
का
तृतीय

चतुर्थ
वर्ग
के
कर्मचारियों
को
तोहफा,
जल्द
मिलेगा
कैशलेस
स्वास्थ्य
बीमा
का
लाभ

English summary

CM Hemant Soren said- We believe in taking schemes on the ground, not on paper

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.