CM Hemant Soren परिवार संग पहुंचे माता के दरबार, बोले- दिउड़ी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

CM
Hemant
Soren:
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
(Hemant
Soren)
रविवार
को
सपरिवार
दिउड़ी
मंदिर
(diwdi
mandir)
पहुंचे
और
माथा
टेक
मां
का
आशीर्वाद
लिया।
यहां
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
दिउड़ी
मंदिर
एक
भव्य
मंदिर
बनेगा
और
जल्द
ही
बनकर
तैयार
होगा।
रविवार
दोपहर
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
पत्नी
कल्पना
सोरेन
और
बच्चों
के
साथ
पूजा
अर्चना
करने
मंदिर
पहुंचे
थे
जहां
मुख्यमंत्री
(Hemant
Soren)
के
साथ
तमाड़
विधायक
विकास
मुंडा
और
उनकी
पत्नी
गरीमा
सिंह
भी
मौजूद
थीं।

यहाँ
उन्होंने
माता
की
पूजा
अर्चना
कर
राज्य
की
खुशहाली
की
कामना
की।
मौके
पर
मीडिया
से
बातचीत
के
दौरान
उन्होंने
मंदिर
और
इलाके
का
विकास
तेजी
से
किये
जाने
की
बात
कही।

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
मंदिर
का
निर्माण
कार्य
चल
ही
रहा
है.
सरकार
मंदिर
के
विकास
के
लिये
सहयोग
करेगी.जल्द
ही
लोग
भव्य
मंदिर
का
अवलोकन
करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.