Congress: आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर कांग्रेस ने रची सियासी राह, ‘पंच मंत्र’ से निकालेगा सत्ता के लिए रास्ता


Congress- Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and Nitish Kumar
– फोटो : Agency

विस्तार

कांग्रेस पार्टी की अगले हफ्ते एक बड़ी बैठक होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली इस बैठक में पार्टी कुछ बड़े फेरबदल का पूरा प्लान तैयार कर उसे अमल में ले आएगी। इसके अलावा इस बैठक में लोकसभा चुनावों की बजाय विधानसभा के चुनावों पर फोकस करने के लिए नेताओं को तैयारियों के साथ आने को कहा गया है। जानकारों के मुताबिक बैठक में कर्नाटक के चुनावी घोषणापत्र के उन पांच मुद्दों को सामने रखकर आगे की रणनीति बनाई जानी है। जिससे विधानसभा के चुनावों में जैसे ही नतीजे मिल सकें।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के अगले विधानसभा के चुनाव से पहले पार्टी में व्यापक स्तर पर नई योजनाओं को बनाने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। ऐसी ही एक जिम्मेदारी निभाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि जल्द होने वाली इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा कर्नाटक में चुनावी घोषणा पत्र को आने वाले विधानसभा के सभी चुनावों में लागू किए जाने का है। वह कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली जैसे मुद्दे पर न सिर्फ सत्ता में आई, बल्कि कर्नाटक के चुनाव में भी सत्ता में वापसी की है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते हैं कि पार्टी अब आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अब उन पांच घोषणाओं के साथ ही आने वाले विधानसभा के चुनाव में उतरेगी। इसमें फ्री बिजली, परिवार की महिला मुखिया को मासिक सहायता, मुफ्त में राशन, बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा और बेरोजगारों का मुद्दा का शामिल है।

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- सपने में पीएम पद की शपथ ले रहे नीतीश, तेजस्वी को गारंटर बनाकर लिए साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.