Congress Adani Row: विरोध-प्रदर्शन में नोटों की माला पहनकर पहुंचा ‘दूल्हा’, बन गई गेंद जैसी हालत, VIDEO

कांग्रेस गौतम अडानी के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में ने उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ‘दूल्हे’ ने सबका ध्यान खींचा। जानिए पूरा मामला

India

oi-Jyoti Bhaskar

Congress Adani Row

Congress
Adani
Row:
अरबपति
उद्योगपति
गौतम
अडानी
के
ग्रुप
में
कथित
कारोबारी
गड़बड़ी
की
कंप्लेन
हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
के
हवाले
से
रेखांकित
की
जा
रही
है।
कांग्रेस
इस
मुद्दे
पर
सड़क
से
संसद
तक
आवाज
बुलंद
करने
के
प्रयास
कर
रही
है।
दिल्ली
में
प्रोटेस्ट
मार्च
करने
निकले
कार्यकर्ताओं
और
प्रदर्शनकारियों
के
बीच
एक
‘दूल्हा’
सबके
आकर्षण
का
केंद्र
बना।
रिपोर्ट
के
अनुसार
अडानी
के
खिलाफ
प्रदर्शन
के
लिए
एक
शख्स
दूल्हे
की
ड्रेस
पहनकर
पहुंचा।

कांग्रेस
के
प्रोटेस्ट
मार्च
पर
इंडिया
टुडे
की
एक
रिपोर्ट
में
कहा
गया
कि
पुलिस
ने
बैरिकेड्स
के
पार
प्रदर्शनकारियों
से
शांति
बनाए
रखने
का
आग्रह
किया।
इसी
बीच
आंदोलनकारियों
ने
एक
व्यक्ति
को
हाथों
पर
उठाकर
बैरिकेड्स
के
पार
भेजने
की
कोशिश
की।
इसी
समय
दूल्हे
के
वेश
में
दिखा
प्रदर्शनकारी
सबके
आकर्षण
का
केंद्र
बन
गया।

VIDEO-
खिलौना
बना
‘प्रदर्शनकारी
दूल्हा’

विरोध
प्रदर्शन
की
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
है।
इसमें
देखा
जा
सकता
है
कि
प्रदर्शनकारी
पुलिस
बैरिकेड्स
के
ऊपर
से
आदमी
को
धकेलने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।

वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
प्रदर्शनकारियों
के
बीच
दूल्हे
के
वेश
में
पहुंचा
शख्स
कुर्ता-पायजामा,
पगड़ी
और
2,000
रुपये
के
नोटों
की
माला
पहने
हुए
है।
दूल्हे
के
रूप
में
सजा
ये
शख्स
अडानी
मुद्दे
को
लेकर
दिल्ली
में
कांग्रेस
के
विरोध
प्रदर्शन
में
एक
तरह
का
शो
स्टॉपर
बन
गया।

दिल्ली
पुलिस
ने
जब
बैरिकेड्स
के
पार
प्रदर्शनकारियों
से
शांति
बनाए
रखने
का
आग्रह
किया
तब
उसी
समय
आंदोलनकारियों
ने
दूल्हे
के
रूप
में
तैयार
होकर
आए
व्यक्ति
को
उठाया
और
बैरिकेड्स
के
दूसरी
तरफ
भेजने
की
कोशिश
की।
वायरल
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
पुलिस
प्रदर्शनकारियों
को
समझाने
का
प्रयास
कर
रही
है।

कांग्रेस
के
आक्रोशित
कार्यकर्ताओं
के
बीच
दिल्ली
पुलिस
के
जवानों
को
यह
कहते
हुए
सुना
जा
सकता
है
कि
“आपको
चोट
लग
जाएगी।”
पुलिस
की
बात
को
अनसुना
करते
हुए
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
ने
उस
व्यक्ति
को
धक्का
देने
का
प्रयास
किया,
हालांकि,
पुलिस
ने
कोशिश
नाकाम
कर
दी
और
दूल्हे
को
दूसरी
तरफ
आने
से
रोक
दिया।

बता
दें
कि
अडानी
समूह
के
शेयरों
में
भारी
गिरावट
के
बाद
कांग्रेस
लगातार
सरकार
पर
हमले
कर
रही
है।
अमेरिका
की
संस्था
हिंडनबर्ग
रिसर्च
ने
अडानी
समूह
के
खिलाफ
धोखाधड़ी,
गलत
तरीकों
से
लेनदेन
और
शेयर-कीमत
में
हेरफेर
सहित
कई
आरोप
लगाए
हैं।
अडानी
समूह
ने
आरोपों
को
खारिज
तो
किया,
लेकिन
कंपनी
को
शेयर
मार्केट
में
लाखों
डॉलर
का
नुकसान
भी
हुआ
है।

गौरतलब
है
कि
गौतम
अडानी
के
नेतृत्व
वाले
समूह
के
मुख्य
वित्तीय
अधिकारी
और
खुद
गौतम
अडानी
ने
हिंडनबर्ग
के
आरोपों
को
झूठ
बताते
हुए
रिपोर्ट
खारिज
की।
उन्होंने
दावा
किया
कि
सभी
कंपनियों
ने
कानूनी
तरीकों
का
इस्तेमाल
करते
हुए
तमाम
जरूरी
सूचनाओं
को
निवेशकों
के
लिए
सार्वजनिक
किया।

Recommended
Video

Rahul
Gandhi
प्रेस
बुलाकर
Modi
Govt
पर
ऐसे
गरजे
जैसे..|
London
Speech
|
Adani
Case
|
वनइंडिया
हिंदी

बता
दें
कि
बुधवार
को
भी
कांग्रेस
और
अन्य
विपक्षी
दलों
ने
संसद
से
प्रवर्तन
निदेशालय
के
कार्यालय
तक
मार्च
करने
की
कोशिश
की
थी।
हालांकि,
केंद्रीय
एजेंसी
के
कार्यालय
के
बाहर
तैनात
पुलिस
और
केंद्रीय
रिजर्व
पुलिस
फोर्स
(सीआरपीएफ)
कर्मियों
ने
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
को
रोक
दिया।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Surekha Yadav: पहली बार महिला के हाथों कमान, PM का आभार जताया, जानिए 24 साल के सफर पर क्या कहा?ये
भी
पढ़ें-
Vande
Bharat
Surekha
Yadav:
पहली
बार
महिला
के
हाथों
कमान,
PM
का
आभार
जताया,
जानिए
24
साल
के
सफर
पर
क्या
कहा?

English summary

Congress Adani Row protester dons groom dress with bank notes


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.