CSK vs PBKS Playing 11: चेन्नई में पंजाब के बल्लेबाजों का होगा टेस्ट, धोनी की टीम में होगी स्टोक्स की वापसी!


चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब के बल्लेबाजों का टेस्ट चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। रविवार (30 अप्रैल) को होने वाले इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा। दोनों टीमों को पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया तो पंजाब को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 56 रन से शिकस्त दी। दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी जहां स्पिनरों की तूती बोलती है और महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी कप्तान पंजाब को फिरकी के जाल में फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। राजस्थान के खिलाफ जयपुर में 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज दबाव में आ गए। फॉर्म में चल रहे डेवन कॉन्वे भी कुछ नहीं कर पाए। कॉन्वे के अलावा चेन्नई के लिए इस सत्र में ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने रन बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.