Deadly Road: जान हथेली पर रख इस रोड से गुजरते हैं लोग, मौत बस 12 हजार फीट दूर, लाश मिलना भी मुश्किल

05

सबसे ज्यादा मुश्किल बारिश के मौसम में इस सड़क पर गाड़ी चलाना होता है. रास्ता चिकना होकर फिसलन भरा हो जाता है, जबकि लैंडस्लाइड्स का खतरा भी बढ़ जाता है. इतना खतरनाक होने के बाद भी ये रास्ता लद्दाख में रसद और अन्य सामानों की सप्लाई के ज़रूरी है. वो बात अलग हैकि यहां दुर्घटनाएं भी कम नहीं होती हैं. (All Photos Credit-Instagram/#zojila)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.