- महावीर जयंती (4 अप्रैल 2023)
- गुड फ्राइडे (7 अप्रैल)
- ईद-उल-फितर (21-22 अप्रैल)
- बुद्ध पूर्णिमा (5 मई 2023)
- ईद-उल-जुहा (28-29 जून)
दिल्ली सरकार ने पिछले साल 31 अगस्त को अपनी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू की थी। उस पर प्राइवेट दुकानदारों को शराब का लाइसेंस बांटने में अनियमितताओं और पक्षपात के आरोप लगे। इस नीति के तहत 849 शराब की दुकानों के लाइसेंस प्राइवेट फर्म को दिए गए थे। हालांकि चीफ सेक्रट्री की रिपोर्ट आने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। इसके बाद से दिल्ली की AAP सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ऐलान किया है कि केजरीवाल सरकार के ‘शराब घोटाले’ के खिलाफ भाजपा 16 मार्च से जन जागरण अभियान शुरू करेगी। यह 26 मार्च तक चलेगा। उधर, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल इस शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।
इसी मामले में तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता भी घिर गई हैं। उनके विजय नायर, अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू और दिनेश अरोड़ा से संबंधों को लेकर पूछताछ हुई है। शराब घोटाला केस में फंसे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ में बंद हैं।