delhi ncr weather today: भारी बारिश और आंधी की वजह से शनिवार 27 मई को मौसम सुहाना हो गया और आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बारिश और खराब मौसम के चलते हवाई अड्डे पर कई उड़ाने का संचालन प्रभावित रहा।
India
oi-Rahul Goyal

delhi
ncr
weather
news
today:
भीषण
गर्मी
और
लू
की
मार
झेल
रहे
दिल्ली-एनसीआर
वासियों
को
शनिवार
(27
मई)
की
सुबह
कुछ
राहत
मिली
है।
दिल्ली
समेत
पूरे
एनसीआर
में
सुबह
6
बजे
से
झमाझम
बारिश
के
साथ
तेज
हवाएं
भी
चल
रही
है।
झमाझम
बारिश
और
तेज
हवा
चलने
से
जहां
मौसम
सुहाना
हुआ
है
वहीं,
लोगों
को
गर्मी
से
राहत
मिली
है।
हालांकि,
भारी
बारिश
और
मौसम
खराब
होने
के
चलते
शनिवार
को
दिल्ली
के
इंदिरा
गांधी
अंतरराष्ट्रीय
हवाई
अड्डे
पर
कई
उड़ाने
का
संचालन
प्रभावित
रहा।
उड़ाने
प्रभावित
होने
से
लोगों
को
भी
परेशानियों
का
सामना
करना
पड़ा।
इस
दौरान
हवाई
अड्डे
के
अधिकारियों
ने
लोगों
को
उड़ान
संबंधि
जानकारी
के
लिए
एयरलाइंस
से
संपर्क
करने
की
सलाह
दी
है।
इस
संबंध
में
हवाई
अड्डे
के
अधिकारियों
ने
शनिवार
को
एक
बयान
भी
जारी
किया
है।
उन्होंने
बयान
जारी
करते
हुए
कहा,
खराब
मौसम
की
वजह
से
दिल्ली
एयरपोर्ट
पर
कई
उड़ानों
का
संचालन
प्रभावित
हुआ
हैं।
यात्रियों
से
अपील
की
जाती
है
कि
फ्लाइट
की
जानकारी
संबंधिक
एयरलाइनों
से
संपर्क
कर
लें।
बता
दें
कि
दिल्ली
एनसीआर
में
शनिवार
सुबह
से
ही
आंधी
और
तेज
हवाओं
के
साथ
भारी
बारिश
हुई।
मौसम
में
अचानक
आए
इस
बदलाव
से
उत्तर
भारत
में
गर्मी
से
राहत
मिलने
की
उम्मीद
है।
मौसम
विभाग
ने
शनिवार
सुबह
दिल्ली
और
इसके
आसपास
के
इलाकों
में
बारिश
और
आंधी
की
भविष्यवाणी
की
थी।
भारतीय
मौसम
विज्ञान
केंद्र
ने
भविष्यवाणी
करते
हुए
बताया
था
कि
शनिवार
सुबह
से
ही
दिल्ली,
एनसीआर
(लोनी
देहात,
हिंडन
एएफ
स्टेशन,
बहादुरगढ़,
गाजियाबाद,
इंदिरापुरम,
छपरौला,
के
आस-पास
के
इलाकों
में
हल्की
से
मध्यम
तीव्रता
वाली
बारिश
और
40-70
किलोमीटर
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
तेज
हवाएं
चलेंगी।
वहीं,
नोएडा,
ग्रेटर
नोएडा,
गुरुग्राम,
फरीदाबाद,
मानेसर,
बल्लभगढ़,
यमुनानगर,
कुरुक्षेत्र,
कैथल,
नरवाना,
करनाल,
राजौंद,
असंध,
सफीदों,
बरवाला,
पानीपत,
आदमपुर,
हिसार,
गोहाना,
गन्नौर,
सिवानी,
महम,
सोनीपत,
तोशाम,
रोहतक
,
खरखौदा,
भिवानी
में
बारिश
से
मौसम
और
सुहाना
हो
जाएगा।
चरखी
दादरी,
झज्जर,
लोहारू,
फरुखनगर,
कोसली,
महेंद्रगढ़,
सोहाना,
रेवाड़ी,
पलवल,
नारनौल,
बावल,
नूंह,
औरंगाबाद,
होडल
(हरियाणा)
गंगोह,
देवबंद,
शामली,
मुजफ्फरनगर,
कांधला,
खतौली,
बड़ौत,
दौराला,
बागपत,
मेरठ,
खेकड़ा,
मोदीनगर,
किठौर,
गढ़मुक्तेश्वर
में
भी
बारिश
होगी।
इसी
के
साथ
पिलाखुआ,
हापुड़,
गुलौटी,
सियाना,
सिकंदराबाद,
बुलंदशहर,
जहांगीराबाद,
खुर्जा,
गभाना,
जट्टारी
(यूपी)
सिद्धमुख,
पिलानी,
भिवाड़ी,
झुंझुनू,
तिजारा,
खैरथल,
कोटपूतली,
अलवर,
और
विराटनगर
(राजस्थान)
भारी
बारिश
होने
से
लोगों
को
गर्मी
से
राहत
मिलेगी।
ये
भी
पढ़ें:-
दिल्ली-NCR
में
आंधी
के
साथ
झमाझम
बारिश,
घर
से
निकलने
से
पहले
जान
लें
मौसम
का
हाल?
मौसम
विभाग
ने
अगले
दो
से
तीन
दिनों
तक
दिल्ली
में
बारिश
की
भविष्यवाणी
की
है।
साथ
ही,
कहा
है
कि
30
मई
तक
दिल्ली
में
‘लू’
चलने
की
कोई
संभावना
नहीं
है।
आईएमडी
ने
पहले
कहा
था
कि
जून
के
महीने
में
पूरे
भारत
में
बारिश
‘सामान्य
से
नीचे’
बनी
रहेगी
और
मध्य
प्रदेश,
राजस्थान,
गुजरात,
ओडिशा
और
उत्तरी
भारत
जैसे
राज्यों
में
तापमान
सामान्य
से
ऊपर
रहेगा।
English summary
delhi ncr weather Many flights affected due to rain and bad weather news in hindi