DNA टेस्ट ने बर्बाद किया करियर! महिला का भाई निकल गया बॉस, झटके में गई नौकरी …

Woman Discovers Her Boss in Half Brother: कई बार ज़िंदगी में कुछ ऐसी चीज़ें सामने आ जाती हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है. विज्ञान के चलते जहां इतनी सुविधा हो चुकी है कि इंसान बहुत सी छिपी हुई चीज़ें भी आजकल मिनटों में जान लेता है, वहीं इसके फायदे के साथ-साथ कई बार नुकसान भी हो जाते हैं.

एक महिला ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना के बारे में रेडिट पर एक पोस्ट लिखी है. अपने करियर को लेकर काफी सीरियस रहने वाली इस महिला की नौकरी जाने की वजह इतनी अजीबोगरीब थी कि उसे अब भी ये पच नहीं रही है. महिला के पिता ने सबके लिए डीएनए किट लाकर गिफ्ट की थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि घर में कितना बड़ा भूचाल आने वाला था.

बॉस निकल गया सौतेला भाई
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जब उसके पिता ने डीएनए किट गिफ्ट की तो सबने टेस्ट किया. टेस्ट के रिजल्ट में जब उसे अपने जीन रिलेटिव्स में अपने बॉस का नाम दिखाई दिया, तो वो हैरान रह गई. महिला ये देखकर हैरान थी कि उसकी कंपनी के सीईओ का नाम इसमें था, जो उसका सौतेला भाई निकला. उसके पिता करीब 10 सालों के लिए टेक्सस में थे, इसके बाद उनकी शादी उसकी मां से हुई थी. वहीं उसका बॉस भी टेक्सस में पैदा हुआ और पला-बढ़ा था. ऐसे में बॉस पिता का सीक्रेट लव चाइल्ड था, जिसके बारे में शायद उन्हें भी पता नहीं था.

नौकरी गंवाकर चुकाई कीमत
अब ये गलती भले ही महिला के पिता की थी, लेकिन उसे इसी वजह से अपनी अच्छी-भली नौकरी गंवानी पड़ी. वो सामान्य तरीके से ही ऑफिस जा रही थी, लेकिन वहां उसे अचानक एक ऐसी ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें कहा गया कि किसी भी तरह से एक-दूसरे के परिवारिक रिश्तेदारों को नौकरी में नहीं रखा जा सकता. महिला को जानते देर नहीं लगी कि उसके बॉस को भी उसकी सौतेली बहन के बारे में पता चल चुका है और वो किसी तरह से उसे नौकरी से निकालना चाहता है. काफी उतार-चढ़ाव के बाद उसे नौकरी से निकाल ही दिया गया.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.