East champaran: फल, सब्जियां, मिठाई से लेकर पूड़ी-सब्जी… महिलाओं ने गाय को लगाया छप्पन भोग, वजह है बेहद खास

नकुल कुमार/पूर्वी चंपारण. भगवान को छप्पन भोग लगाते हुए तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको गाय को छप्पन भोग लगाने की बात बताने जा रहे हैं. यह बात सुनकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर गौ माता का कौन भक्त है, जो ऐसा कर रहा है. दरअसल, पूर्वी चंपारण के मारवाड़ी युवा मंच की महिला विंग ‘सृष्टि शाखा’ ने गाय को छप्पन भोग लगाकर गौ माता को बचाने एवं उसका संवर्धन करने के लिए प्रेरित किया है.

सृष्टि शाखा की महिला सदस्यों द्वारा मोतिहारी की स्थानीय गोशाला में मौजूद गायों को छप्पन भोग लगाया गया. छप्पन भोग में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां, मिठाई, पूड़ी-सब्जी, गुड़, बिस्किट, रोटी, ब्रेड सहित छप्पन तरह के खाद्यान्न शामिल थे.बातचीत के दौरान सृष्टि शाखा की अध्यक्ष विनीता अग्रवाल ने बताया कि गाय में देवी- देवताओं का वास है होता है. इसलिए छप्पन भोग का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जो गाय इधर-उधर भटकती रहती हैं, उन्हें एकत्रित करके उनकी सेवा करना भी एक उद्देश्य है. शाखा की सचिव अंजलि केडिया ने कहा कि हम भगवान को छप्पन भोग लगाते तो हैं, लेकिन फिर प्रसाद बांटकर खा लेते हैं, लेकिन ये एक ऐसा छप्पन भोग है जिसे साक्षात गौ माता खाती हैं.

‘घर के बाहर गौ माता के लिए रखना चाहिए’
वहीं इस संस्था की एक अन्य सदस्य सलोनी खंडेलवाल ने कहा कि आजकल हम लोग बची हुई चीजें गाय को खिलाते हैं, जबकि इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जो उन्हें खिला सकते हैं. हमारी कोशिश होगी गाय कूड़ा करकट ना खाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के बाहर गौ माता के लिए पानी रखना चाहिए. कार्यक्रम में सृष्टि शाखा की सदस्यों द्वारा गोशाला में मौजूद गायों को छप्पन व्यंजन खिलाया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 15:53 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.