01

भारत विविधताओं का देश है. ये तो आपको मालूम ही होगा, पर भारत मजेदार नाम वाली जगहों का भी देश है, क्या ये आप जानते हैं? भारत में कई ऐसे शहर, गांव, कस्बे हैं जिनके नाम इतने अजीबोगरीब हैं कि उन्हें पढ़कर ही आपको हंसी आ जाएगी. इन जगहों के रेलवे स्टेशनों के नाम भी यही हैं, ऐसे में जो लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, उनके लिए स्टेशनों (Funny Railway Stations in India) को देखने का अनुभव काफी मजेदार हो जाता है. आइए आपको इनमें से कुछ जगहों के नाम बताते हैं. (फोटो: Google Map)