G20 Meeting: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे सर्गेई लावरोव, जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग


Russian FM Sergey Lavrov
– फोटो : ANI

विस्तार

भारत की अध्यक्षता में जी-20 विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से नई दिल्ली में शुरू होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। यूक्रेन विवाद को लेकर पश्चिमी देशों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच यह बैठक हो रही है। लावरोव बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने की उम्मीद है।

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना, चीनी विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली भी भाग लेंगे। विदेश मामलों के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेलस, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजन, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मार्सुडी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो भी जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वालों में शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.