G20 Summit Ramnagar: आज कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता जानेंगे विदेशी मेहमान, करेंगे जंगल सफारी


रामनगर में जी-20 में आए मेहमान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रामनगर में जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमान बृहस्पतिवार सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल सफारी के लिए जाएंगे। स्थानीय लोग उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य की जानकारी देंगे। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

G-20 Ramnagar: 20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों ने चार एजेंडों पर किया मंथन, तैयार किया कॉन्सेप्ट नोट

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्वविख्यात है। यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं। यह भारत में बाघों की राजधानी के नाम से भी मशहूर है। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे विदेशी डेलीगेट 30 जिप्सियों में बिजरानी जोन में जंगल सफारी करेंगे। कॉर्बेट पार्क की ओर से जिप्सी चालकों व नेचर गाइड को ड्रेस दी गई है। इसका ट्रायल भी कर लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.