G20 Summit Uttarakhand: जी-20 बैठक के लिए नरेंद्रनगर तैयार, अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर होगा मंथन


जी 20 सम्मेलन के लिए नरेंद्र नगर तैयार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में जी-20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड तैयार है। दो दिवसीय सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के एजेंडे पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा विदेशी मेहमान पहाड़ की संस्कृति और गंगा की दिव्यता को करीब से महसूस करेंगे।

नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को जी-20 की दूसरी बैठक होगी। जिसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर मंथन करेंगे। बैठक के बाद विदेशी मेहमानों को गंगा आरती से दिव्य और आत्मिक अनुभव होगा। नरेंद्रनगर के ओणी गांव जाकर पहाड़ के गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को नजदीक से समझने का अवसर भी मिलेगा।

G20 Summit Uttarakhand: चीन व इटली के सदस्य पहुंचे उत्तराखंड, स्वागत में छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों संग झूमे

24 मई को सभी विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्य की पर्वतीय संस्कृति से रुबरू कराते हुए पारंपरिक नृत्य व वाद्य यंत्रों की धुन से उनका स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट के अंदर व बाहर दीवारों पर बनाई गई पहाड़ की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती आकृतियां भी मेहमानों को लुभाएंगी। इसके बाद सभी मेहमान नरेंद्रनगर जाएंगे। जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग बैठक में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखंड में हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है। भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए 1064 वेब एप लांच किया गया है। अपणि सरकार पोर्टल, ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैश बोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था बनाकर राज्य में भ्रष्टाचार के समूल नाश का प्रयास किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.