इस वजह से कम हुई नेटवर्थ
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी। इसके बाद से गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। शेयरों में लगातार गिरावट के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी घटी थी। इसी के चलते अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले टॉप 10 फिर टॉप 20 और उसके बाद टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे। पिछले एक सप्ताह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसी के बाद अडानी की नेटवर्थ बढ़ी और वो अरबपतियों की लिस्ट में दोबारा ऊपर चढ़कर 21वें नंबर पर पहुंच गए। अब बीते दिनों से दोबारा लगातार अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है। इसी के चलते अडानी अरबपतियों की लिस्ट में नीचे लुढ़क गए हैं।
मुकेश अंबानी को भी हुआ नुकसान
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस लिमिटेड कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही हे। कल रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ 2,279 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। पिछले चार दिनों में रिलायंस के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। स्टॉक्स में लगातार गिरावट के बीच मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी कमी आई है।