
H3N2 Virus
– फोटो : Istock
विस्तार
गुरुग्राम में एच3एन2 संक्रमण (इन्फ्लुएंजा) का पहला केस चार साल के बच्चे में मिला है। इस बच्चे का 15 मार्च को सैंपल लिया गया था। मामला सामने आने के बाद उसे एकांतवास में कर दिया गया है। बच्चे के परिवार के सभी लोगों को भी एकांतवास में कर दिया गया है और दो सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। पीड़ित बच्चे का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।