H3N2 Influenza: चार साल के मासूम में मिला इन्फ्लुएंजा, गुरुग्राम का पहला केस; बच्चे का कोई यात्रा इतिहास नहीं


H3N2 Virus
– फोटो : Istock

विस्तार

गुरुग्राम में एच3एन2 संक्रमण (इन्फ्लुएंजा) का पहला केस चार साल के बच्चे में मिला है। इस बच्चे का 15 मार्च को सैंपल लिया गया था। मामला सामने आने के बाद उसे एकांतवास में कर दिया गया है। बच्चे के परिवार के सभी लोगों को भी एकांतवास में कर दिया गया है और दो सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। पीड़ित बच्चे का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.