Haryana: शंख के आकार का होगा हिसार एयरपोर्ट, डिप्टी CM ने शेयर की तस्वीरें

करीब 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक ऑपरेशनल कर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के नौ रूट पर हवाई सेवा शुरू की जाए।

Samachar

oi-Rahul Kumar

Google Oneindia News
Hisar airport will be shaped like a conch shell, Deputy CM shared pictures

हरियाणा
के
हिसार
जिले
में
निर्माणाधीन
महाराजा
अग्रसेन
हवाई
अड्डा
शंख
आकार
का
बनेगा।
डिप्टी
सीएम
दुष्यंत
चौटाला
ने
ट्विटर
हैंडल
पर
हिसार
एयरपोर्ट
के
लिए
नए
टर्मिनल
के
डिजाइन
की
कई
फोटो
साझा
की
है।
हिसार
में
एयरपोर्ट
के
निर्माण
का
कार्य
प्रगति
पर
है।

बता
दें
कि
करीब
7200
एकड़
में
हिसार
में
हरियाणा
का
पहला
बड़ा
एयरपोर्ट
बन
रहा
है।
सरकार
का
प्रयास
है
कि
इस
हवाई
अड्डे
को
एक
नवंबर
तक
ऑपरेशनल
कर
रीजनल
कनेक्टिविटी
स्कीम
के
तहत
हिसार
से
अलग-अलग
राज्यों
के
नौ
रूट
पर
हवाई
सेवा
शुरू
की
जाए।
यहां
3000
एकड़
में
मैन्युफैक्चरिंग
हब
भी
विकसित
किया
जाएगा।

हिसार
एयरपोर्ट
पर
रनवे
के
साथ
टैक्सी
स्टैंड
और
23
मीटर
चौड़ा
टैक्सी-वे,
पार्किंग
स्टैंड,
फायर
स्टेशन
का
निर्माण
भी
इंटरनेशनल
मानकों
के
हिसाब
से
किया
जा
रहा
है।
अत्याधुनिक
तकनीक
वाली
लाइटें
लगाई
जा
रही
हैं।
इससे
रात
में
भी
हवाई
जहाज
लैंड
कर
सके।

हरियाणा: दुष्यंत चौटाला बोले, मंडियों से बकाया उठान पूरा कर लिया जाएगाहरियाणा:
दुष्यंत
चौटाला
बोले,
मंडियों
से
बकाया
उठान
पूरा
कर
लिया
जाएगा

इस
एयरपोर्ट
के
बनने
के
बाद
हजारों
लोगों
को
रोजगार
मिलेगा।
साथ
ही
यह
एयरपोर्ट
हरियाणा
के
विकास
में
मील
का
पत्थर
साबित
होगा।
आजादी
के
70
साल
बाद
भी
हरियाणा
में
एक
भी
पंजीकृत
एयरपोर्ट
नहीं
था।
मगर
हिसार
एयरपोर्ट
के
ऑपरेशनल
होते
ही
हरियाणा
को
अपना
पहला
सबसे
बड़ा
एयरपोर्ट
मिल
जाएगा।

English summary

Hisar airport will be shaped like a conch shell, Deputy CM shared pictures

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.