
iDEX Project
– फोटो : makeinindiadefence.gov.in
विस्तार
भारतीय सेना ने सरकार के ‘इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस’ (iDEX) परियोजना के तहत एक स्टार्ट-अप को पहला खरीद ऑर्डर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईडेक्स को रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने और तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक परिवेश बनाने के उद्देश्य से 2018 में पेश किया था।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सेना ने मशीनीकृत बलों के लिए स्वदेश में विकसित ‘इंटीग्रेटेड मोबाइल केमौफ्लेग सिस्टम’ की खरीद के लिए एक स्टार्टअप हाइपर स्टील्थ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध को अंतिम रूप दिया है।
बयान के अनुसार, भारतीय सेना ने संशोधित प्रक्रिया के अनुसार आईडेक्स परियोजना के पहले खरीद आदेश देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। आईडेक्स पहल को रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसे रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत स्थापित किया गया था।