IND vs AUS: विशाखापत्तनम में भारतीय बल्लेबाजों ने दोहराया 2012 वाला शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने टेके थे घुटने

विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च रविवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूंखार गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके चलते टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह महज 26 ओवर में ही 117 रन पर ऑल आउट हो गए। इस निराशाजनक बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।

दूसरी बार आधी भारतीय टीम 10 ओवर में हुई आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम की आधी टीम 10 ओवर और 50 रन के अंदर-अंदर ही पवेलियन लौट गई थी। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के रूप में भारत की पहली पांच विकेट गिरी। इस शर्मनाक बल्लेबाजी के साथ भारत ने 11 साल पहले चेन्नई के स्टेडियम में बना अनचाहा रिकॉर्ड एक बार फिर दोहराया। वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 बहुमूल्य विकेट झटके।

2012 में पाकिस्तान ने चेन्नई में किया था बुरा हाल

ठीक 11 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में खेले गए एक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ इसी तरह से फ्लॉप रही थी। टीम ने उस मुकाबले में भी महज 10 ओवर में ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। उस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। टीम के पांच विकेट वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह और रोहित शर्मा के रूप में गिरे थे। गौरतलब है कि इसके बाद एमएस धोनी ने आकर भारतीय पारी को बखूबी संभाला था और एक जबरदस्त शतक भी लगाया था। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया वो मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी।
Steve Smith Catch: पहले जंपिंग जपाक फिर चीते-सी छलांग, स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, आंखों पर नहीं होगा भरोसाIND vs AUS: वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत होगी बैटिंग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.