ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम की आधी टीम 10 ओवर और 50 रन के अंदर-अंदर ही पवेलियन लौट गई थी। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के रूप में भारत की पहली पांच विकेट गिरी। इस शर्मनाक बल्लेबाजी के साथ भारत ने 11 साल पहले चेन्नई के स्टेडियम में बना अनचाहा रिकॉर्ड एक बार फिर दोहराया। वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 बहुमूल्य विकेट झटके।
2012 में पाकिस्तान ने चेन्नई में किया था बुरा हाल
ठीक 11 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में खेले गए एक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ इसी तरह से फ्लॉप रही थी। टीम ने उस मुकाबले में भी महज 10 ओवर में ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। उस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। टीम के पांच विकेट वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह और रोहित शर्मा के रूप में गिरे थे। गौरतलब है कि इसके बाद एमएस धोनी ने आकर भारतीय पारी को बखूबी संभाला था और एक जबरदस्त शतक भी लगाया था। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया वो मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी।