IND vs AUS: सावधान इंडिया! खतरनाक कप्तान हैं स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया भी पलटवार को बेकरार, गवाह है ये रिकॉर्ड्स

इंदौर: मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में पिछले 17 साल के इतिहास में भारत ने केवल एक मुकाबले को छोड़कर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एक दिवसीय और टी-20) के हर मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर खेलने का ऑस्ट्रेलिया को बेहद कम अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 24 सितंबर 2017 को आयोजित एक दिवसीय मैच के रूप में इकलौता मुकाबला खेला है जिसमें उसे भारत के हाथों पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। संयोग से उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के पास थी।

स्मिथ 2.0 खतरनाक है

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालने वाले स्टीव स्मिथ इस मौके को दोनों हाथों से भुनाना चाहेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौट गए हैं। बैन हटने के बाद पहली बार स्मिथ ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। 8 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 419 रन से विशाल जीत दिलाई थी, जिसमें बल्ले से 35 रन का योगदान था। अगली बारी इंग्लैंड की थी, 16 दिसंबर से शुरू हुआ यह मैच कंगारुओं ने 275 रन से जीता था, जिसमें पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने 93 रन तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे।


इंदौर भारत का गढ़

होलकर स्टेडियम पर अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। भारतीय टीम होलकर स्टेडियम में 2006 से लेकर अब तक आयोजित सभी छह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और सीमित ओवरों के इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को धूल चटा चुकी है। होलकर स्टेडियम में अब तक खेले गए तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से दो में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि चार अक्टूबर 2022 को आयोजित एक मुकाबले में मेजबान टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

Rishabh Pant: ‘होश ठिकाने आ गए…’ एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू, कहा- पूरी जिंदगी ही बदल गईIND vs AUS Live Streaming: तीसरे टेस्ट में भी गरजने को तैयार भारत के रणबांकुरे, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.