
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट लाइव प्रसारण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में नौ मार्च से खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता मात्र रह जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था और दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल की थी।