IPl 2023 Playoffs Schedule: आईपीएल प्लेऑफ में कब कौन कहां किससे भिड़ेगा, जानें क्वॉलिफायर्स-एलिमिनेटर के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गई हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस रही तो दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। इन दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे, जबकि पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रहते हुए क्वॉलिफिकेशन राउंड में एंट्री मारी है। आइए समझते हैं प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल, कब कौन कहां किससे भिड़ेगा…IPL 2023 क्वॉलिफायर-1: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह क्वॉलिफायर-1 एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। यानी यह मुकाबला धोनी के होम ग्राउंड चेन्नई में होगा। इसका मतलब यह है कि 23 मई को होने वाले इस मैच में एमएस की टीम को होम एडवांटेज मिलेगा। मैच की विनर को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारी हुई टीम क्वॉलिफायर-2 खेलेगी।

IPL 2023 एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस
क्वॉलिफायर-1 की तरह एलिमिनेटर मुकाबला भी एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 मई को है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से है। विनर टीम क्वॉलिफायर-2 खेलेगी, जबकि हारी हुई टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

IPL 2023 क्वॉलिफायर-2: क्वॉलिफायर-1 की हारी टीम vs एलिमिनेटर विनर
IPL 2023 क्वॉलिफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 26 मई को होगा। यहां क्वॉलिफायर-1 यानी गुजरात और चेन्नई के बीच मैच की हारी टीम और एलिमिनेटर की विनर (लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस) के बीच खेला जाएगा। विनर टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा और वह क्वॉलिफायर-1 की विनर के साथ खिताबी मुकाबला 28 मई को खेलेगी।

ऐसे समझें

  • IPL 2023 क्वॉलिफायर-1: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, 23 मई
  • IPL 2023 एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, 24 मई
  • IPL 2023 क्वॉलिफायर-2: क्वॉलिफायर-1 की हारी टीम vs एलिमिनेटर विनर, 26 मई
  • IPL 2023 फाइनल: TBC vs TBC, 28 मई

IPL 2023 Orange Cap: शुभमन गिल का सबसे बड़ा कांटा हटा, ऑरेंज कैप जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता!GT vs CSK: गुजरात के लिए खतरे की घंटी, प्लेऑफ में CSK को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिनIPL 2023: शुभमन गिल की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने कह दी ऐसी बात, RCB के फैंस तिलमिला गए होंगे!

IPL 2023: GT और CSK को मिलेंगे दो मौके, जानें प्लेऑफ का शेड्यूल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.