Jammu Kashmir News: जम्‍मू कश्‍मीर में पीएमओ का टॉप अधिकारी बताने वाला शख्‍स अरेस्‍ट, गुजरात का रहने वाला है धोखेबाज

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में टॉप रैंक का अधिकारी बताने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे श्रीनगर शहर से पकड़ा है। पकड़ा गया शख्‍स गुजरात का रहने वाला है। पुल‍िस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 5-सितारा होटल से गिरफ्तार किया, जहां वह ठहरा हुआ था।
पुलिस को शक हुआ और उसने आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की, जो नई दिल्ली में पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में सामने आया।

श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, SI घायल, देखें वीड‍ियो

पुल‍िस ने FIR दर्ज कर धोखेबाज को दबोचा
जानकारी के मुताब‍िक, धोखेबाज ने लोगों को धोखा देने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। जिन्होंने उसे यहां रहने के दौरान स‍िक्‍योर‍िटी कवर प्रदान किया था। पुल‍िस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kashmir News: पुलिस को पता है काम कैसे करना है, दूसरों से सबक लेने की जरूरत नहीं- महबूबा के आरोपों पर डीजीपी

पुल‍िस कर रही मामले की जांच
शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी शख्‍स भोले-भाले लोगों को ठगने में कामयाब रहा है। श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.