सरकार जल्द ही ग्राम प्रधानों का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने का प्रस्ताव लाएगी।
Samachar
oi-Rakesh Kumar Patel

विधायक
रामदास
सोरेन
ने
शुक्रवार
को
मुसाबनी
में
कल्याण
विभाग
से
तीन
योजनाओं
का
शिलान्यास
किया।
जिसमें
पारुलिया
के
रोहनीगोड़ा
टोला
में
लगभग
25
लाख
रुपए
की
लागत
से
आदिवासी
कला
संस्कृति
भवन,
लटिया
में
15
लाख
रुपए
की
लागत
से
जाहेरगाढ़
बाउंड्री
का
मरम्मत
करण
एवं
सौंदर्यीकरण
एंव
भंडारबोरो
गांव
में
कब्रिस्तान
की
बाउंड्री
शामिल
हैं।
इस
अवसर
पर
विधायक
ने
कहा
कि
5
वीं
अनुसूची
क्षेत्र
में
बन
रहे
आदिवासी
कला
संस्कृति
भवन
में
आदिवासी
समुदाय
की
संस्कृति
के
संरक्षण
हेतु
धमसा,
मादल,
जैसे
वाद्य
यंत्र
हेमंत
सरकार
देगी
।
इसके
लिए
बजट
में
12
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
है।
ग्राम
प्रधानों
को
उनके
क्षेत्र
में
घूमने
और
बैठक
करने
हेतु
एक
जगह
से
दूसरी
जगह
जाने
के
लिए
दो
पहिया
वाहन
भी
हएंमत
सरकार
देगी।
ग्राम
प्रधानों
को
मिलने
वाले
1
हजार
रुपए
मानदेय
को
बढ़ाकर
5
हजार
रुपए
करने
का
भी
प्रस्ताव
जल्द
ही
सरकार
लाएगी।
उन्होंने
कहा
कि
वे
अपने
विधानसभा
क्षेत्र
में
10
जाहेर
गाढ़
बाउंड्री
और
एक
दर्जन
आदिवासी
कला
संस्कृति
भवन
के
निर्माण
के
लिए
स्वीकृत
दे
चुके
हैं।
जिसमें
सुरदा
जाहेर
गाढ़
में
5
करोड़
की
लागत
से
निर्माण
और
सौंदर्यीकरण
का
काम
चल
रहा
है।
शिलान्यास
के
अवसर
पर
जिप
सदस्य
लक्ष्मी
मुर्मू,
कुईलीसूता
मुखिया
शांखो
मार्डी,
झामुमो
जिला
कोषाध्यक्ष
कालीपदो
गोराई,
प्रखंड
अध्यक्ष
प्रधान
सोरेन,
उपाध्यक्ष
सोमाय
सोरेन,
कोषाध्यक्ष
साधु
हेम्ब्रम,
साधुचरण
मुर्मू,
प्रियनाथ
बास्के,
संजीवन
पातर
विक्रम
मुर्मू,
पारुलिया
ग्राम
प्रधान
अशोक
सोरेन
,
चंदन
महाली
आदि
उपस्थित
थे।
English summary
Jharkhand: MLA Ramdas said, Hemant Soren government will give musical instruments to tribals