Jharkhand News: राज्य के लिए छह रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत, तीन दिनों में 1080 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

इसकी प्रशासनिक स्वीकृति में भी कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए रेल मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच एमओयू होगा। इसके क्रियान्वयन की मुख्य एजेंसी राज्य सरकार होगी।

Samachar

oi-Rakesh Kumar Patel

Train

रांची।
केंद्र
सरकार
ने
राज्य
के
लिए
छह
रेलवे
ओवर
ब्रिज
स्वीकृत
किए
हैं।
इसपर
341.63
करोड़
रुपये
की
लागत
आएगी।
केंद्रीय
सड़क
परिवहन
एवं
राजमार्ग
मंत्रालय
ने
इस
संबंध
में
पथ
निर्माण
विभाग
को
स्वीकृति
की
सूचना
भेजी
है।
सभी
रेलवे
ओवर
ब्रिज
सेतु
बंधन
योजना
के
तहत
बनाए
जाएंगे।
मंत्रालय
ने
कहा
है
कि
इन
योजना
का
संशोधित
प्राक्कलन
को
मंजूरी
नहीं
मिलेगी।
इसके
प्रशासनिक
स्वीकृति
में
भी
कोई
बदलाव
नहीं
होगा।
इसके
लिए
रेल
मंत्रालय,
राज्य
सरकार
के
बीच
एमओयू
होगा।
राज्य
सरकार
इसके
क्रियान्वयन
के
लिए
मुख्य
एजेंसी
होगी।

कहां
बनेगा
आरओबी,
क्या
आएगी
लागत


डालटेनगंज
में
डालटेन-राजहुरा
के
बीच
आरओबी,
कुल
राशि
83.54
करोड़
रुपये,
केंद्र
सरकार
देगी
78.72
करोड़
रुपये।

रामगढ़
में
गोला
और
चारू
रोड
के
बीच
आरओबी,
कुल
राशि
34.95
रुपये,
केंद्र
की
राशि
30.29
करोड़
रुपये।

देवघर
में
संताली
गांव
में
आरओबी,
कुल
लागत
93.64
करोड़
रुपये,
केंद्र
की
राशि
65.43
करोड़
रुपये।

जसीडीह
और
बैद्यनाथ
धाम
सेक्शन
पर
आरओबी,
कुल
लागत
81.96
करोड़
रुपये,
केंद्र
की
राशि
79.44
करोड़
रुपये।
-जामताड़ा
में
जामताड़ा-करमाटांड-लहरजोरी
आरओबी,
कुल
लागत
78.73
करोड़
रुपये,
केंद्र
की
राशि
40.98
करोड़
रुपये
एवं
51.46
करोड़
रुपये
एवं
46.77
करोड़
रुपये।

पथ
निर्माण
विभाग
और
केंद्र
सरकार
के
बीच
बेहतर
समन्वय
के
कारण
राज्य
की
सड़क
योजनाओं
को
गति
मिलेगी।
पिछले
तीन
दिनों
में
राज्य
की
1080
करोड़
रुपये
की
रोड
प्रोजेक्ट
को
मंजूरी
मिली
है।
इसमें
रेलवे
ओवर
ब्रिज
के
अलावा
चाईबासा
में
फोरलेन
बाइपास,
जामताड़ा
में
बाइपास
के
अलावा
धनबाद
में
रूपनारायणपुर
से
पोखरिया
तक
सड़क
और
पाकुड़
जिले
में
धर्मपुर
से
पाकुड़
तक
सड़क
निर्माण
की
परियोजनाएं
शामिल
हैं।

पथ
निर्माण
विभाग
के
सचिव
सुनील
कुमार
ने
कहा
कि
पिछले
तीन
दिनों
में
राज्य
की
कई
सड़क
परियोजनाओं
को
मंजूरी
मिली
है।
इससे
झारखंड
में
रोड
नेटवर्क
को
और
बेहतर
करने
में
मदद
मिलेगी।
समय
सीमा
के
भीतर
सभी
सड़क
परियोजनाओं
को
पूरा
किया
जाएगा।

Jharkhand: झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, भरे जाएंगे खाली पदJharkhand:
झारखंड
के
विश्वविद्यालयों
में
होगी
शिक्षकों
की
नियुक्ति,
भरे
जाएंगे
खाली
पद

English summary

Six railway over bridges approved for the state of Jharkhand, projects worth 1080 crores approved in three days

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.