JOKES: टिल्लू ने बताया- आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?

हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे।

Jokes

oi-Rahul Kumar

Google Oneindia News
JOKES love jokes funny hindi jokes chutkule teacher jokes

1-
पति
पत्नी
से-
तुम
बाहर
जाती
हो
तो
मुझे
डर
लगा
रहता
है।
पत्नी-
मैं
जल्दी

जाऊंगी।
पति-
इसी
बात
का
तो
डर
लगा
रहता
है।
पति
की
बात
सुनकर
पत्नी
गुस्से
से
लाल
हो
गई।

2-
सोनू-
मैं
तो
बिना
छीले
केला
खाता
हूं।
मोनू-
भाई,
छीलकर
तो
खाओ…
सोनू-
अब
छीलने
की
क्या
जरूरत
है
जब
मुझे
मालूम
है
कि
इसमें
केला
ही
है…
सोनू
की
बात
सुनकर
मोनू
हैरान
रह
गया।

3-
सोनू-
मां
ये
लड़कियां
इतने
व्रत
क्यों
रखती
हैं?
मां-
बेटा
इतनी
आसानी
से
थोड़ी
मिल
जाएगा
किसी
को
तू
सोनू
(मन
ही
मन
सोचता
हुआ)
बोला-
कसम
से
आज
पहली
बार
देवता
वाली
फीलिंग

रही
है।

4-
टीचर-
बताओ
आई
लव
यू
शब्द
का
आविष्कार
कहां
हुआ?
टिल्लू-
चाइना
में…
टीचर-
वह
कैसे?
टिल्लू-
इसमें
चाइनीज
चीज
के
ही
गुण
हैं,
ना
गारंटी…ना
वारंटी

JOKES: पत्नी के मुंह में गया मच्छर, पति ने बताया ऐसा उपाय कि जमकर हुई कुटाईJOKES:
पत्नी
के
मुंह
में
गया
मच्छर,
पति
ने
बताया
ऐसा
उपाय
कि
जमकर
हुई
कुटाई

5-
साली-
जीजा
जी
आप
अगले
जन्म
में
क्या
बनोगे
जीजा
जी
-मैं
तो
चूहा
बनूंगा
!
साली
-चूहा
क्यों
बनना
चाहते
हो
जीजा
जी
-क्योंकि
तेरी
बहन
सिर्फ
चूहों
से
डरती
है…


(Disclaimer:
यहां
दिए
गए
चुटकुले
सोशल
मीडिया
प्लेटफार्म
पर
वायरल
हो
रहे
कंटेट
से
लिए
गए
हैं।
मेरा
मकसद
सिर्फ
लोगों
का
मनोरंजन
कराना
है।
किसी
जाति,
धर्म,नाम
या
नस्ल
के
आधार
पर
किसी
को
अपमान
करना
या
उपहास
उड़ाना
हमारा
उद्देश्य
नहीं
है।)

English summary

JOKES love jokes funny hindi jokes chutkule teacher jokes

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.