JOKES: डॉक्टर ने मरीज को बताया, सारी रात धूप में बैठकर बीमारी ठीक करने का नुस्खा

हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे।

Jokes

oi-Rahul Kumar

JOKES doctor jokes funny hindi jokes chutkule teacher jokes

1-
बैंक
मैनेजर-
कैश
खत्म
हो
गया
है
कल
आना।
चिंटू-
लेकिन
मुझे
मेरे
पैसे
अभी
चाहिए।
मैनेजर-
देखिए
आप
गुस्सा
मत
करिए,
शांति
से
बात
कीजिए।
चिंटू-
ठीक
है
बुलाओ
शांति
को,
आज
तो
मैं
उसी
से
बात
करूंगा!

2-
लड़की
सरकारी
ऑफिस
जाती
है
और
कहती
है
सर,
मुझे
इनकम
टैक्स
सर्टिफिकेट
बनवाना
है।
चपरासी
-अंदर
जाकर
बाबू
से
मिल
लीजिए।
लड़की
ने
तुरंत
अपने
बॉयफ्रैंड
को
फोन
लगाया
और
बोली
बाबू,
तुमने
बताया
नहीं
तुम
इनकम
टैक्स
सर्टिफिकेट
भी
बना
लेते
हो।

3-
संता
ने
नाई
की
दुकान
खोली।
बंता
एक
दिन
संता
की
दुकान
पर
शेविंग
कराने
आया।
संता
ने
बंता
से
पूछा-
मूछ
रखनी
हैं,
क्या
?
बंता-
हां
संता
,
बंता
की
मूछ
काट
के
बोला-
ले
रख
ले,
जहां
तुझे
रखनी
हैं।

JOKES: पप्पू ने गजल और भाषण की बताया ऐसा अंतर, टीचर को घर याद आ गयाJOKES:
पप्पू
ने
गजल
और
भाषण
की
बताया
ऐसा
अंतर,
टीचर
को
घर
याद

गया

4-
मरीज

मुझे
बीमारी
है
कि
खाने
के
बाद
भूख
नहीं
लगती,
सोने
के
बाद
नींद
नहीं
आती
काम
करूं
तो
थक
जाता
हूं।
डॉक्टर

बहुत
गंभीर
बीमारी
है,
एक
काम
करो,
सारी
रात
धूप
में
बैठो
जल्दी
ठीक
हो
जाओगे।


(Disclaimer:
यहां
दिए
गए
चुटकुले
सोशल
मीडिया
प्लेटफार्म
पर
वायरल
हो
रहे
कंटेट
से
लिए
गए
हैं।
मेरा
मकसद
सिर्फ
लोगों
का
मनोरंजन
कराना
है।
किसी
जाति,
धर्म,नाम
या
नस्ल
के
आधार
पर
किसी
को
अपमान
करना
या
उपहास
उड़ाना
हमारा
उद्देश्य
नहीं
है।)

English summary

JOKES doctor jokes funny hindi jokes chutkule teacher jokes

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.