हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे।
Jokes
oi-Rahul Kumar

1-
टीवी
पर
फैशन
शो
देख
रहे
पति
के
सामने
खड़ी
होकर
पत्नी
बोली…
पत्नी-अब
भी
तुम
ये
सब
देखते
हो
?
पत्नी-सासु
मां
की
कसम,
इन्हें
मैं
नफरत
निगाहों
से
देख
रहा
हूं।
2-
पप्पू-
जानू,
तुम
दिन
पर
दिन
खूबसूरत
होती
जा
रही
हो…
पत्नी
(खुश
होकर)-
तुमने
कैसे
जाना
?
पप्पू-
तुम्हें
देखकर
रोटियां
भी
जलने
लगी
हैं.
पत्नी
को
अब
समझ
नहीं
आ
रहा
कि
गोलू
तारीफ
कर
रहा
है
या
भी
ताना
मार
रहा
है…
3-
लड़की
वाले
शादी
के
लिए
देखने
आ
रहे
थे।
पापा
–
बेटा
लड़की
वाले
आ
रहे
हैं,उनके
सामने
थोड़ी
लंबी-लंबी
फेंकना।
लड़की
वालों
के
आते
ही
बेटा
बोला
–
पापा
जरा
चाबी
देना,
वो
प्लेन
धूप
में
खड़ा
कर
दिया
है,
अंदर
कर
देता
हूं।
4-
अंकल-
बेटा
क्या
करते
हो?
शख्स-
अंकल
मैं
‘बाबू’
हूं
अंकल-
वाह,
तुम
क्लर्क
हो?
शख्स-
नहीं
अंकल
मैं
‘बाबू’
हूं
अंकल-
तू
है
क्या?
शख्स-
अरे
अंकल,
मैं
‘बाबू’
हूं
आपकी
बेटी
का,
आपकी
बेटी
मुझे
हमेशा
कहती
है-
‘मेरा
बाबू’
अंकल
बेहोश…………..
JOKES:
पत्नी
के
मुंह
में
गया
मच्छर,
पति
ने
बताया
ऐसा
उपाय
कि
जमकर
हुई
कुटाई
5-
पत्नी-
तुमने
मेरे
साथ
धोखा
किया
है?
पति-
क्यों
डार्लिंग
क्या
हुआ?
पत्नी-
तुमने
बताया
ही
नहीं
कि
तुम्हारी
रानी
नाम
की
पहले
से
एक
पत्नी
है।
पति-
ससुर
जी
को
बताया
तो
था
कि
तुझे
बिल्कुल
रानी
की
तरह
रखूंगा।
पति
की
बात
सुनकर
पत्नी
हैरान
रह
गई।
(Disclaimer:
यहां
दिए
गए
चुटकुले
सोशल
मीडिया
प्लेटफार्म
पर
वायरल
हो
रहे
कंटेट
से
लिए
गए
हैं।
मेरा
मकसद
सिर्फ
लोगों
का
मनोरंजन
कराना
है।
किसी
जाति,
धर्म,नाम
या
नस्ल
के
आधार
पर
किसी
को
अपमान
करना
या
उपहास
उड़ाना
हमारा
उद्देश्य
नहीं
है।)
English summary
JOKES pati patni jokes funny hindi jokes chutkule girl father jokes