JOKES: संता तनाव में मंदिर जाकर करता हैं ये अनोखा काम

हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे।

Jokes

oi-Rahul Kumar

Google Oneindia News
JOKES santa temple jokes funny hindi jokes chutkule doctor jokes

1-
पत्नी
:
तुम
कोई
भी
काम
ढंग
से
नहीं
करते
हो
?
पति
:
अब
क्या
हुआ
?
क्या
कर
दिया
ऐसा
मैंने
?
पत्नी
:
तुमने
जो
कल
cylinder
लगाया
था।
पति
:
हां
लगाया
था।
पत्नी
:
पता
नहीं
कैसे
लगाया
कल
से
दो
बार
दूध
उबला
दोनों
बार
ही
दूध
फट
गया।

2-
सर्दी
के
मौसम
में
अचानक
बारिश
होने
लगी।
पहला
संता
बोला-
चल
अंदर
चलते
हैं।
आकाश
में
छेद
हो
गया
है।
इतने
में
बिजली
कड़की
और
दूसरा
बंता
बोला-
चल
सो
जा
लगता
है
वेल्डिंग
वाले
भी

गये
हैं।

3-
पप्पू-
यार,
लड़कियों
का
ही
अच्छा
है…
शादी
से
पहले
पापा
की
परी
होती
हैं
और
शादी
के
बाद
घर
की
लक्ष्मी
हो
जाती
हैं…
गप्पू-
और
लड़के?
पप्पू-
लड़कों
का
क्या,
शादी
से
पहले
पापा
से
मार
खाते
हैं
और
शादी
के
बाद
बीवी
से…

4-
पड़ोसन-
बहन,
नया
हार
तो
बहुत
अच्छा
है
,कितने
का
पड़ा?
दूसरी
महिला-
ज्यादा
नहीं,
दो
दिन
की
लड़ाई,
एक
दिन
की
भूख
हड़ताल,
2
दिन
का
मौन
व्रत
और
बस
थोड़ा
रोना
धोना
पड़ोसन-
अभी
अपने
पति
से
रूठ
जाती
है।

JOKES: व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी ने बेटे को किया ये मजेदार मैसेजJOKES:
व्हाट्सऐप
इंस्टॉल
करने
के
बाद
पिताजी
ने
बेटे
को
किया
ये
मजेदार
मैसेज

5-
डॉक्टर-
जब
तुम
तनाव
में
होते
हो
क्या
करते
हो?
संता-
जी,
मंदिर
चला
जाता
हूं..
डॉक्टर-
बहुत
बढ़िया,
ध्यान-व्यान
लगाते
हो
वहां?
संता-
जी
नहीं,
लोगों
के
जूते
चप्पल
मिक्स
कर
देता
हूं,
फिर
उन
लोगों
को
देखता
रहता
हूं..
उनको
तनाव
में
देख
कर
मेरा
तनाव
दूर
हो
जाता
है..


(Disclaimer:
यहां
दिए
गए
चुटकुले
सोशल
मीडिया
प्लेटफार्म
पर
वायरल
हो
रहे
कंटेट
से
लिए
गए
हैं।
मेरा
मकसद
सिर्फ
लोगों
का
मनोरंजन
कराना
है।
किसी
जाति,
धर्म,नाम
या
नस्ल
के
आधार
पर
किसी
को
अपमान
करना
या
उपहास
उड़ाना
हमारा
उद्देश्य
नहीं
है।)

English summary

JOKES santa temple jokes funny hindi jokes chutkule doctor jokes

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.