Jorawar Singh Kalsi को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर तेजी से गाड़ी चलाने और नकली नोट उड़ाने का आरोप लगा है।
India
oi-Ashutosh Tiwari

Gurugram
Viral
Video:
हाल
ही
में
शाहिद
कपूर
की
वेब
सीरीज
‘फर्जी’
(Farzi)
रिलीज
हुई
थी।
जिसमें
वो
बतौर
विलेन
नकली
नोटों
का
कारोबार
करते
हैं।
एक
सीन
में
जब
वो
पुलिस
से
भाग
रहे
होते
हैं,
तो
उनके
साथी
ने
बचने
के
लिए
भीड़
में
नकली
नोट
उड़ा
दिए।
उनके
इस
सीन
की
नकल
एक
यूट्यूबर
की
टीम
ने
भी
करने
की
कोशिश
की,
लेकिन
सारा
खेल
उल्टा
पड़
गया।
अब
सभी
लोग
सलाखों
के
पीछे
हैं।
(वीडियो-नीचे)
गुरुग्राम
पुलिस
के
मुताबिक
उनकी
टीम
ने
जोरावर
सिंह
कलसी
(Jorawar
Singh
Kalsi)
और
उसके
तीन
साथियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
उन्होंने
सोशल
मीडिया
पर
एक
पोस्ट
किया
था,
जिसमें
वो
गोल्फ
कोर्स
रोड
पर
तेजी
से
गाड़ी
चला
रहे
थे।
साथ
ही
‘फर्जी’
फिल्म
का
सीन
क्रिएट
करने
के
लिए
उन्होंने
नकली
नोट
भी
उड़ाए।
घटना
दो
मार्च
को
हुई
थी।
जिस
पर
पुलिस
ने
धारा
279
(तेजी
से
गाड़ी
चलाना),
336
(दूसरों
की
जान
खतरे
में
डालना)
और
283
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
है।
अब
सवाल
ये
उठ
रहा
कि
ये
जोरावर
सिंह
कलसी
है
कौन?
सोशल
मीडिया
पर
लाखों
फॉलोवर्स
जोरावर
दिल्ली
का
रहने
वाला
है।
उसको
फेमस
यूट्यूबर
माना
जाता
है।
उसके
यूट्यूब
पर
3.51
लाख
और
इंस्टाग्राम
पर
3.42
लाख
फॉलोवर्स
हैं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
उसका
जन्म
21
जुलाई
1998
को
हुआ
था।
प्रारंभिक
शिक्षा
दिल्ली
में
पूरी
करने
के
बाद
उसने
दिल्ली
यूनिवर्सिटी
में
एडमिशन
लिया।
इसके
साथ
ही
उसने
सोशल
मीडिया
पर
कदम
रखा
और
रेगुलर
लाइफस्टाइल
के
साथ
लिप-सिंकिंग
वीडियो
पोस्ट
करना
शुरू
किया।
धीरे-धीरे
उसकी
फैन
फॉलोइंग
बढ़ती
चली
गई।
Chhavi
Gupta:
कैट
टॉपर
से
लेकर
यूट्यूब
चैनल
तक,
कैसे
छवि
गुप्ता
बना
रही
हैं
अपनी
अलग
पहचान
‘सबक
सिखाना
है
जरूरी’
गुरुग्राम
पुलिस
के
मुताबिक
यूट्यूबर
ने
बाद
में
वीडियो
डिलीट
कर
दिया
था,
लेकिन
तब
तक
वो
वायरल
हो
गया।
उसके
आधार
पर
उन्होंने
मामला
दर्ज
किया
है।
ऐसे
लोगों
को
सबक
सिखाना
जरूरी
है।
हालांकि
एफआईआर
में
लगी
धाराएं
सामान्य
हैं,
जिस
पर
आसानी
से
जमानत
मिल
जाएगी।
#WATCH
|
Haryana:
A
video
went
viral
where
a
man
was
throwing
currency
notes
from
his
running
car
in
Gurugram.
Police
file
a
case
in
the
matter.(Police
have
verified
the
viral
video)
pic.twitter.com/AXgg2Gf0uy—
ANI
(@ANI)
March
14,
2023
English summary
who is Jorawar Singh Kalsi video like Farzi movie fake currency Gurugram