Jorawar Singh Kalsi: शाहिद कपूर की तरह सड़क पर उड़ाए नकली नोट, कौन है यूट्यूबर जोरावर कलसी?

Jorawar Singh Kalsi को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर तेजी से गाड़ी चलाने और नकली नोट उड़ाने का आरोप लगा है।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Jorawar


Gurugram
Viral
Video:

हाल
ही
में
शाहिद
कपूर
की
वेब
सीरीज
‘फर्जी’
(Farzi)
रिलीज
हुई
थी।
जिसमें
वो
बतौर
विलेन
नकली
नोटों
का
कारोबार
करते
हैं।
एक
सीन
में
जब
वो
पुलिस
से
भाग
रहे
होते
हैं,
तो
उनके
साथी
ने
बचने
के
लिए
भीड़
में
नकली
नोट
उड़ा
दिए।
उनके
इस
सीन
की
नकल
एक
यूट्यूबर
की
टीम
ने
भी
करने
की
कोशिश
की,
लेकिन
सारा
खेल
उल्टा
पड़
गया।
अब
सभी
लोग
सलाखों
के
पीछे
हैं।
(वीडियो-नीचे)

गुरुग्राम
पुलिस
के
मुताबिक
उनकी
टीम
ने
जोरावर
सिंह
कलसी
(Jorawar
Singh
Kalsi)
और
उसके
तीन
साथियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
उन्होंने
सोशल
मीडिया
पर
एक
पोस्ट
किया
था,
जिसमें
वो
गोल्फ
कोर्स
रोड
पर
तेजी
से
गाड़ी
चला
रहे
थे।
साथ
ही
‘फर्जी’
फिल्म
का
सीन
क्रिएट
करने
के
लिए
उन्होंने
नकली
नोट
भी
उड़ाए।
घटना
दो
मार्च
को
हुई
थी।
जिस
पर
पुलिस
ने
धारा
279
(तेजी
से
गाड़ी
चलाना),
336
(दूसरों
की
जान
खतरे
में
डालना)
और
283
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
है।
अब
सवाल
ये
उठ
रहा
कि
ये
जोरावर
सिंह
कलसी
है
कौन?


सोशल
मीडिया
पर
लाखों
फॉलोवर्स

जोरावर
दिल्ली
का
रहने
वाला
है।
उसको
फेमस
यूट्यूबर
माना
जाता
है।
उसके
यूट्यूब
पर
3.51
लाख
और
इंस्टाग्राम
पर
3.42
लाख
फॉलोवर्स
हैं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
उसका
जन्म
21
जुलाई
1998
को
हुआ
था।
प्रारंभिक
शिक्षा
दिल्ली
में
पूरी
करने
के
बाद
उसने
दिल्ली
यूनिवर्सिटी
में
एडमिशन
लिया।
इसके
साथ
ही
उसने
सोशल
मीडिया
पर
कदम
रखा
और
रेगुलर
लाइफस्टाइल
के
साथ
लिप-सिंकिंग
वीडियो
पोस्ट
करना
शुरू
किया।
धीरे-धीरे
उसकी
फैन
फॉलोइंग
बढ़ती
चली
गई।

Chhavi Gupta: कैट टॉपर से लेकर यूट्यूब चैनल तक, कैसे छवि गुप्ता बना रही हैं अपनी अलग पहचानChhavi
Gupta:
कैट
टॉपर
से
लेकर
यूट्यूब
चैनल
तक,
कैसे
छवि
गुप्ता
बना
रही
हैं
अपनी
अलग
पहचान


‘सबक
सिखाना
है
जरूरी’

गुरुग्राम
पुलिस
के
मुताबिक
यूट्यूबर
ने
बाद
में
वीडियो
डिलीट
कर
दिया
था,
लेकिन
तब
तक
वो
वायरल
हो
गया।
उसके
आधार
पर
उन्होंने
मामला
दर्ज
किया
है।
ऐसे
लोगों
को
सबक
सिखाना
जरूरी
है।
हालांकि
एफआईआर
में
लगी
धाराएं
सामान्य
हैं,
जिस
पर
आसानी
से
जमानत
मिल
जाएगी।

English summary

who is Jorawar Singh Kalsi video like Farzi movie fake currency Gurugram


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.