पुलिस विभाग में बाबा की पैठ
बीजेपी नेता ने स्वरूप थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। बीजेपी नेता रवि सतीजा का कहना है कि बाबा के रसूख के चलते पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए उस मामले में एफआर लगवा दी। शुक्रवार को बीजेपी नेता एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से न्याय की गुहार लगाई है। कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है। बाबा की पुलिस विभाग में जबरदस्त पैठ है, उसके विभीषण विभाग के पल-पल की जानकारी देते हैं।
तीन बार आईओ बदले और तीनों बार एफआर लगी
बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि मेरे मामले में तीन बार आईओ बदल दिया गया। तीनों बाद विवेचक बदलने के बाद मामले में एफआर लगा दी गई। जब मैंने 24 जनवरी 2023 को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर बताया, उन्होने पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। जब मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया, तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि ब्रजेंद्र सिंह जो पुलिस कमिश्नर के पीआरओ हैं वो करौली सरकार उर्फ संतोष भदौरिया के खास आदमी हैं। ब्रजेंद्र सिंह करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया को पूरी जानकारी देते थे। उन्होने वो कागज ही गायब करा दिया, और मामले में एफआर लगा कर कोर्ट चली गई। मैंने यह पूरी बात शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को बताई है। बीपी जोगदंड ने कहा कि मुझे यह मामल फिर से दीजिए, और फिर से इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कोर्ट में एफआर चली भी गई है, तो उसको भी निकलवा लूंगा।
समझ नहीं आता बाबा पर कैसे कार्रवाई होगी
उन्होंने कहा कि बाबा के खिलाफ कार्रवाई इस लिए नहीं हो पा रही है। वो बाबा हैं, और लोग डर जाते हैं। कहा जाता है कि बाबा लोगों के ऊपर जादू कर देते हैं, और बैलेंस कर देते हैं। लोग घबरा जाते हैं, और पुलिस जाती है तो नतमस्क हो जाती है। समझ नहीं आता है कि बाबा के खिलाफ कैसे कार्रवाई होगी।