कर्नाटक में कांग्रेसी वादे की वजह से फिलहाल सरकारी बसों के स्टाफ को भुगतना पड़ रहा है। कई महिलाएं किराया देने को तैयार नहीं हैं और इसके चलते रोजाना स्टाफ से झगड़े हो रहे हैं।
India
oi-Anjan Kumar Chaudhary

कर्नाटक
में
सरकार
बनाने
के
बाद
अब
कांग्रेस
पर
चुनावों
के
दौरान
किए
गए
वादों
को
निभाने
का
दबाव
बढ़
गया
है।
अब
कर्नाटक
स्टेट
रोड
ट्रांसपोर्ट
कॉर्पोरेशन
(KSRTC)
के
स्टाफ
एंड
वर्कर
फेडरेशन
ने
मुख्यमंत्री
सिद्दारमैया
को
चिट्ठी
लिखकर
चुनावी
वादा
पूरा
करने
की
मांग
की
है।
क्योंकि,
इसकी
वजह
से
उन्हें
आए
दिन
बसों
में
झगड़ों
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
महिला
यात्री
बस
किराया
देने
से
कर
रही
हैं
मना-
सीएम
को
लिखी
चिट्ठी
केएसआरटीसी
ने
अपनी
चिट्ठी
में
सीएम
सिद्दारमैया
से
कहा
है
कि
चुनावों
के
दौरान
कांग्रेस
ने
राज्य
की
महिलाओं
से
सरकारी
बसों
में
जो
मुफ्त
यात्रा
का
वादा
किया
था,
उसे
तुरंत
लागू
करें।
फेडरेशन
ने
मुख्यमंत्री
से
कहा
है
कि
उन्हें
ऐसी
घटनाओं
का
सामना
करना
पड़
रहा
है,
जिसमें
यात्री
बस
टिकट
खरीदने
से
मना
कर
दे
रहे
हैं।
कह
रही
हैं
टिकट
के
पैसे
सरकार
से
लें-
केएसआरटीसी
न्यूज
एजेंसी
एएनआई
के
मुताबिक
इनकी
चिट्ठी
में
कहा
गया
है,
‘ऐसे
मामले
देखे
जा
रहे
हैं,
जिसमें
महिला
यात्री
स्टाफ
पर
दबाव
डाल
रही
हैं
और
कह
रही
हैं
कि
वह
पैसे
नहीं
दे
सकती
हैं
और
उनके
टिकट
का
पैसा
सरकार
देगी।’
गौरतलब
है
कि
मंगलुरु
में
एक
जनसभा
के
दौरान
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
पार्टी
की
पांचवीं
चुनाव
गारंटी
का
वादा
किया
था।
राहुल
ने
चुनावी
रैली
में
पहले
दिन
से
मुफ्त
यात्रा
का
किया
था
वादा
राहुल
ने
तब
तो
यह
कहा
था,
‘कर्नाटक
में
कांग्रेस
सरकार
आने
के
पहले
दिन
से
ही
हम
सरकारी
बसों
में
महिलाओं
को
मुफ्त
यात्रा
सुविधा
उपलब्ध
करवाएंगे।’
लेकिन,
अब
सरकार
बनने
के
बाद
कांग्रेस
की
ओर
से
किए
गए
इस
वादे
का
सामना
केएसआरटीसी
के
स्टाफ
को
करना
पड़
रहा
है।
‘इसकी
वजह
से
यात्रियों
और
बस
कंडक्टर
में
झगड़े
हो
रहे
हैं’
वहीं
द
हिंदू
ने
फेडरेशन
के
मुख्य
सचिव
डीए
विजय
भास्कर
के
हवाले
से
कहा
है,
‘इसकी
वजह
से
यात्रियों
और
बस
कंडक्टर
में
झगड़े
हो
रहे
हैं।
इसलिए,
हम
आपसे
(सीएम
से)
अनुरोध
करते
हैं
कि
इस
कंफ्यूजन
को
दूर
करने
के
लिए
महिला
यात्रियों
के
लिए
फ्री
बस
पास
जल्दी
लागू
करें।’
पहले
दिन
हम
चार
नहीं,
पांच
गारंटियां
पूरी
करेंगे-राहुल
गांधी
राहुल
ने
तब
कहा
था,
‘प्रधानमंत्री
कहते
हैं
कि
कांग्रेस
पार्टी
गारंटी
पूरी
नहीं
करेगी।
हमने
आपको
चार
गारंटी
दी
हैं
और
वह
पहले
दिन
ही
लागू
किए
जाएंगे,
कैबिनेट
की
पहली
बैठक
में।
मोदीजी
आपने
कहा
कि
चार
गारंटियां
पूरी
नहीं
होंगी,
मैं
इसमें
और
जोड़
रहा
हूं।
पहले
दिन
हम
चार
नहीं,
बल्कि
पांच
गारंटियां
पूरी
करेंगे।’
पूरे
कर्नाटक
में
महिलाओं
को
फ्री
बस
यात्रा
का
किया
है
वादा
उन्होंने
कहा
था,
‘हम
चार
पहले
से
दी
गई
गारंटी
में
एक
और
गारंटी
जोड़ेंगे।
यह
महिलाओं
के
लिए
होगी।
मोदीजी,
ध्यान
से
सुनिए,
जैसे
ही
कांग्रेस
सत्ता
में
आएगी,
पहले
दिन
से
ही
पांचवीं
गारंटी
भी
लागू
करेंगे,
पूरे
कर्नाटक
में
महिलाएं
पब्लिक
ट्रांसपोर्ट
में
मुफ्त
यात्रा
करेंगी।’
Recommended
Video
DK
Shivakumar
ने
बड़े
तैश
में
क्या
वादा
कर
डाला
?
|
Karnataka
Assembly
Session
|
वनइंडिया
हिंदी
कांग्रेस
के
चार
वादे
ये
हैं
कांग्रेस
पार्टी
की
चार
और
चुनावी
गारंटियां
थीं-
सभी
घरों
को
200
यूनिट
मुफ्त
बिजली,
प्रत्येक
परिवार
की
मुख्य
महिला
को
2,000
रुपए
मासिक
सहायता,
बीपीएल
परिवार
के
सभी
सदस्यों
को
हर
महीने
10
किलो
चावल
मुफ्त
और
ग्रैजुएट
युवाओं
को
हर
महीने
3,000
रुपए
और
डिप्लोमा
धारक
को
1,500
रुपए
(दो
साल
तक
18
से
25
साल
तक
की
उम्र
वालों
को)
।
English summary
In Karnataka, the staff of government buses are facing the brunt of Congress’s promise of free bus travel to women. KSRTC fedration has asked the government to implement it immediately