
Priyanka Gandhi- PM Modi
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, कर्नाटक के चुनावी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं की उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को मुद्दा बनाया है। इस पर प्रियंका ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह के हमलों से सबक लेना चाहिए। उन्हें अपने भाई राहुल गांधी से सीखने की सलाह दी, जो देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं।
क्या है मामला?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ कह दिया था। हालांकि, बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका मतलब पीएम मोदी नहीं, बल्कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से था। इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा था कि अब तक कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं।
#WATCH| Karnataka: “Who brought inflation? Who looted people? Who made you suffer by introducing GST?…” Priyanka Gandhi, Congress Gen Secy in Kudachi, Belagavi#KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/JG6DAwSjYX
— ANI (@ANI) April 30, 2023