Kashmir G20 Meeting Live: कश्मीर में बैठक शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Kashmir G20 Meeting: जम्मू-कश्मीर में जी-20 की अहम बैठक हो रही, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Google Oneindia News
Kashmir

Kashmir G20 Meeting: भारत के पास अभी G-20 की अध्यक्षता है, ऐसे में आज यानी 22 मई से जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तीसरी जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक शुरू हुई। ये बैठक 24 मई तक चलेगी। इसके लिए घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां पर एनएसजी और मार्कोस की कई टीमों को तैयार किया गया है। पढ़ें खबर से जुड़ा हर अपडेट लाइव-

Newest First Oldest First

यहां भी घूमेंगे

जी-20 देशों के प्रतिनिधि परी महल, चश्माशाही और मुगल गार्डन घूमेंगे। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो रखे।

60 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल

डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में बैठक आयोजित हो रही। इसमें अलग-अलग देशों के 60 से ज्यादा प्रतिनिधि हैं।

तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए G20 के प्रतिनिधि श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे।

ये देश नहीं होंगे शामिल

चीन और तुर्की कश्मीर की G20 बैठक में शामिल नहीं होंगे। G20 बैठक को छोड़ने का चीन का फैसला, उसके करीबी सहयोगी पाकिस्तान की आपत्तियों पर आधारित है।

एनएसजी की गई तैनात

श्रीनगर में एनएसजी और मार्कोस की टीम तैनात है। वो कई दिनों से वहां पर मॉक ड्रिल कर रहे। डल झील में भी कड़ा पहरा है।

ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं

श्रीनगर को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही लाल चौक के आसपास के इलाकों में होटल की तलाशी ली गई।

कितने दिन चलेगी बैठक

जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 22 मई को शुरू होकर 24 मई तक चलेगी।

जी20 की अध्यक्षता कर रहा भारत

भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। इसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे।

English summary

G20 Tourism Working Group meeting in Srinagar Jammu Kashmir live update hindi


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.