Kili Paul पर चढ़ा नागपुरिया फीवर, झारखंडी गाने पर दिखाए मूव्स, बहन ने दिया पूरा साथ

भारत में बॉलीवुड सांग्स का काफी क्रेज़ है. इंस्टाग्राम पर आए दिन लेटेस्ट गानों के रील्स ट्रेंड करते रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि इन गानों के फैन बेस सिर्फ भारत में हैं. कई विदेशी स्टार्स भी बॉलीवुड सांग्स पर रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसमें किलि पॉल का नाम सबसे ऊपर है. तंजानिया के इस इंस्टाग्राम स्टार ने अपनी काबिलियत के दम पर भारत के लोगों का दिल जीत लिया है. हिंदी गानों पर जिस तरह से किलि रियेक्ट कर रील्स बनाते हैं, उसे लोग काफी पसंद करते हैं.

हाल ही में किलि पॉल ने भारत के झारखंड राज्य के एक गाने का वीडियो पोस्ट किया. इसमें किलि अपनी बहन नीमा के साथ एक नागपुरी गाने पर लिप्स सिंक्रोनाइज करते नजर आए. एक पौधे के नजदीक खड़े होकर जिस तरह से किलि ने नागपुरी गाने के हर एक वर्ड को समझते हुए जो एक्सप्रेशन दिए, उसने सबका दिल जीत लिया. साथ ही किलि की बहन ने भी इसमें उनका पूरा साथ दिया.

हो गया वायरल
वैसे तो किलि का हर वीडियो ही जबरदस्त होता है लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये स्टार कभी नागपुरी गाने पर भी रील्स बनाएगा. अपने पोस्ट में किलि ने अपने फैंस से पूछा कि क्या यहां कोई नागपुरी फैन है. इसके जवाब में कई लोगों ने कमेंट किया. ज्यादातर कमेंट्स झारखण्ड से ही आए, जहां के लोगों ने इतने वायरल प्लेटफॉर्म पर नागपुरी को प्रमोट करने के लिए किलि को थैंक्स कहा.

Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.