Lapse in PM Modi Security: पीएम की सूरक्षा में चूक की जांच रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी पंजाब सरकार

Lapse in PM Modi Security: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच रिपोर्ट को जल्द ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को सौंपेगी। इस रिपोर्ट को जांच कमेटी ने राज्य सरकार को पहले ही सौंप दिया है।

India

oi-Ankur Singh

Google Oneindia News
pm Modi


Lapse
in
PM
Modi
Security:

पंजाब
में
पिछले
साल
जिस
तरह
से
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
सुरक्षा
में
चूक
हुई
थी
उसके
बाद
इस
मामले
की
एक्शन
रिपोर्ट
को
पंजाब
सरकार
केंद्र
सरकार
को
भेजने
की
तैयारी
कर
रही
है।
बता
दें
कि
पिछले
साल
5
जनवरी
को
जब
पीएम
मोदी
पंजाब
के
दौरे
पर
थे
तो
इस
दौरान
उनकी
सुरक्षा
में
चूक
हुई
थी।
इसके
बाद
सुप्रीम
कोर्ट
द्वारा
एक
कमेटी
का
गठन
किया
गया
था,
जिसे
पीएम
मोदी
की
सुरक्षा
में
हुई
चूक
की
जांच
करने
का
जिम्मा
दिया
या
था।
कमेटी
ने
पीएम
मोदी
की
सुरक्षा
में
चूक
की
रिपोर्ट
को
राज्य
सरकार
को
सौंप
दिया
है,
जिसे
अब
राज्य
सरकार
केंद्र
सरकार
को
सौंपेगी।
बता
दें
कि
हाल
ही
में
केंद्र
की
ओर
से
इस
मामले
में
राज्य
सरकार
को
एक
पत्र
भी
लिखा
गया
गया
था।


सख्त
कार्रवाई
होगी

चीफ
सेक्रेटरी
वीके
जांजुआ
ने
बताया
कि
हमे
सुप्रीम
कोर्ट
द्वारा
गठित
कमेटी
की
रिपोर्ट
मिल
गई
है,
जिसमे
कुछ
अधिकारियों
को
सुरक्षा
में
चूक
के
लिए
जिम्मेदार
ठहराया
गया
है।
हम
जल्द
ही
इस
एक्शन
टेकेन
रिपोर्ट
को
केंद्र
सरकार
को
भेजेंगे।
जब
मुख्य
सचिव
से
पूछा
गया
कि
क्या
इस
मामले
में
प्रदेश
के
9
पुलिस
अधिकारियों
के
नाम
शामिल
हैं,
जिसमे
पूर्व
डीजीपी
भी
हैं,
क्या
उनके
खिलाफ
कार्रवाई
होगी,
जिसपर
मुख्य
सचिव
ने
कहा
कि
जो
भी
कार्रवाई
की
जाएगी
वह
कानूनी
के
तहत
की
जाएगी।


सीएम
को
भेजी
जाएगी
रिपोर्ट

मुख्य
सचिव
ने
कहा
कि
इस
जांच
रिपोर्ट
को
पहले
मुख्यमंत्री
के
पास
भेजा
जाएगा,
उनकी
अनुमति
के
बाद
कार्रवाई
की
जाएगी।
दोषी
अपराधियों
की
सैलरी
बढ़ोत्तरी
को
रोका
जा
सकता
है,
उनका
डिमोशन
किया
जा
सकता
है
और
अगर
वो
अधिकारी
अभी
भी
कार्यरत
हैं
तो
उन्हें
बर्खास्त
भी
किया
जा
सकता
है।
हर
किसी
को
अपना
पक्ष
रखने
का
मौका
दिया
जाएगा।
रिपोर्ट
में
अधिकारियों
की
ओर
से
जो
गलती
हुई
है
उसे
दर्शाया
गया
है।

इसे भी पढे़ं- पंजाब: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 'हेरोइन' की तस्करी की कोशिश, BSF ने बरामद किए तीन पैकेट नशीले पदार्थइसे
भी
पढे़ं-
पंजाब:
भारत-पाकिस्तान
बॉर्डर
के
पास
‘हेरोइन’
की
तस्करी
की
कोशिश,
BSF
ने
बरामद
किए
तीन
पैकेट
नशीले
पदार्थ


क्या
हुआ
था
5
जनवरी
2022
को

दरअसल
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
का
दस्ता
जब
पंजाब
के
दौरे
पर
था
तो
फिरोजपुर
में
फ्लाईओवर
पर
पीएम
मोदी
के
दस्ते
को
रोक
देना
पड़ा
था
क्योंकि
फ्लाईओवर
बंद
था,
जिसके
बाद
पीएम
मोदी
कार्यक्रम
में
हिस्सा
लिए
बिना
वापस
लौट
गए।
पीएम
मोदी
इसकी
वजह
से
रैली
में
भी
शामिल
नहीं
हो
सके।
पंजाब
के
वित्त
मंत्री
हरपाल
सिंह
चीमा
ने
कहा
कि
जिम्मेदारी
अधिकारियों
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
जाएगी।
कांग्रेस
पर
निशाना
साधते
हुए
चीमा
ने
कहा
कि
चरणजीत
सिंह
चन्नी
की
अगुवाई
वाली
कांग्रेस
सरकार
पीएम
मोदी
को
सुरक्षा
मुहैया
कराने
में
चूक
गई।


कोर्ट
ने
जांच
का
दिया
था
आदेश

बता
दें
कि
भाजपा
ने
भी
इस
मामले
में
पूर्व
की
सरकार
पर
निशाना
साधा
था।
कई
पार्टियों
के
नेताओं
ने
भी
चन्नी
सरकार
पर
साल
खड़े
किए
थे
कि
आखिर
कैसे
पीएम
मोदी
की
सुरक्षा
में
चूक
हो
गई।
पिछले
साल
12
जनवरी
को
सुप्रीम
कोर्ट
ने
इस
मामले
में
जांच
के
लिए
कमेटी
का
गठन
किया
था।
कोर्ट
ने
कहा
था
कि
एक
तरफा
जांच
करके
सवालों
को
दरकिनार
नहीं
कियाजा
सकता।
न्यायित
तौर
पर
प्रशिक्षित
स्वतंत्र
लोगों
द्वारा
इस
मामले
की
जांच
की
जाएगी।

English summary

Lapse in PM Modi Security: Punjab government to give probe report to centre.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.