Lok Sabha Poll 2024: अखिलेश होंगे विपक्षी नेताओं को जोड़ने वाले सूत्रधार! कोलकाता की बैठक से मिले ऐसे संकेत


समाजवादी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी देश में विपक्षी नेताओं का बड़ा धड़ा तैयार कर रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी देश के विपक्षी नेताओं का बड़ा धड़ा तैयार कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्षी नेताओं का एक बहुत बड़ा धड़ा तैयार कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। अब बड़ा सवाल यही है क्या यह सभी विपक्षी धड़े एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में हुई है, उससे अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सभी विपक्षी दलों को एक सूत्र में पिरोने की पूरी कोशिश में लगे हैं। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करने के साथ ही अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के साथ बड़ी बॉन्डिंग को लेकर आगे चलने का इशारा साफ कर दिया। सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या अखिलेश यादव सभी विपक्षी दलों को पिरोने के लिए बड़े सूत्रधार के तौर पर सामने आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की रणनीति को तय करने के लिए कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे अहम बात जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय हुई वह यही कि आखिर समाजवादी पार्टी ने कोलकाता को ही क्यों चुना। हालांकि, अखिलेश यादव ने इसका जवाब तो दिया, लेकिन उससे इतर भी कई और पहलुओं को राजनीतिक विश्लेषक अपने नजरिए से ही देख रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.