‘तीन शव नीले पड़ गए थे, ये जहरीली गैस का रिसाव था’
लुधियाना गैस लीक: एक स्थानीय निवासी अंजन कुमार ने कहा, “यह एक जहरीली गैस का रिसाव था..। कम से कम 09 लोगों की मौत हो गई है। 03 शव नीले पड़ गए हैं… यह जहरीला है। आप सांस नहीं ले पाएंगे।” गैस रिसाव में अंजन कुमार के परिवार के कुछ सदस्यों की मौत हो गई।