Mehbooba Mufti: भोलेनाथ की शरण में महबूबा मुफ्ती, पुंछ के नवग्रह मंदिर में श‍िवल‍िंग पर क‍िया जलाभ‍िषेक

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने बुधवार को पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने मंद‍िर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्‍होंने श‍िवल‍िंग पर जलाभ‍िषेक भी क‍िया। उधर, महबूबा मुफ्ती के मंद‍िर जाने और पूजा करने का वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महबूबा मुफ्ती श‍िवल‍िंग पर अपने हाथ से जल चढ़ा रही हैं। मंद‍िर में आने से पहले महबूबा में बकायदा हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद वह मंद‍िर के अंदर आती हैं। जहां पर व‍िशाल श‍िवलिंग पर जल अपर्ति करती हैं। मंद‍िर में पूजा करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने पूरे परिसर में पर‍िक्रमा की।

PDP chief Mehbooba Mufti visited Navagraha temple and offered prayers in the Pooch district jammu Kashmir

मंद‍िर प्रशासन ने महबूबा का क‍िया स्‍वागत
महबूबा मुफ्ती ने जब नवग्रह मंदिर का दौरा क‍िया तो वहां पर उनका स्‍वागत भी क‍िया गया। मंदिर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.