श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने बुधवार को पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। उधर, महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने और पूजा करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर अपने हाथ से जल चढ़ा रही हैं। मंदिर में आने से पहले महबूबा में बकायदा हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद वह मंदिर के अंदर आती हैं। जहां पर विशाल शिवलिंग पर जल अपर्ति करती हैं। मंदिर में पूजा करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने पूरे परिसर में परिक्रमा की।
मंदिर प्रशासन ने महबूबा का किया स्वागत
महबूबा मुफ्ती ने जब नवग्रह मंदिर का दौरा किया तो वहां पर उनका स्वागत भी किया गया। मंदिर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया।