MI vs GG Live Score: मुंबई को पहले ही ओवर में झटका, एश्ले ने फॉर्म में चल रहीं मैथ्यूज को पवेलियन भेजा

07:36 PM, 14-Mar-2023

MI vs GG Live Score: मुंबई को पहला झटका

मुंबई को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने इन फॉर्म बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को सोफिया डंकले के हाथों कैच कराया। एक ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर एक रन है। फिलहाल नैट सीवर ब्रंट और यास्तिका भाटिया क्रीज पर हैं। 

07:08 PM, 14-Mar-2023

MI vs GG Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

गुजरात जाएंट्स: सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटीकपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी।

07:02 PM, 14-Mar-2023

MI vs GG Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात की कप्तान ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। एल वोल्वार्ड्ट और जॉर्जिया वेयरहैम को बाहर किया गया है। इनकी जगह सोफिया डंकले और एनाबेल सदरलैंड को मौका दिया गया है। वहीं मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई बदलाव नहीं किया है।

06:55 PM, 14-Mar-2023

MI vs GG Live Score: मुंबई को पहले ही ओवर में झटका, एश्ले ने फॉर्म में चल रहीं मैथ्यूज को पवेलियन भेजा

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जाएंट्स से है। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई की टीम अपने सभी चारों मैच जीतकर शीर्ष पर है। उसके चार मैचों में आठ अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम चार में से एक मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात के लिए जीत जरूरी है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.