MI vs RR: मुंबई ने रोहित को दिया जन्मदिन का तोहफा, राजस्थान को छह विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल का शतक बेकार


मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर इस सीजन अपनी चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए टिम डेविड ने 20वें ओवर की तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल की 124 रन की पारी बेकार गई। वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 55 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 44 रन बनाए।

इस मैच में मुंबई ने वानखेड़े के मैदान में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। वहीं, आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। आईपीएल में सबसे बड़ी रन चेज राजस्थान की टीम ने 2020 में पंजाब के खिलाफ की थी। इस मैच में राजस्थान ने 224 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.