Mid Brain Activation: बंद आंखों से भी देख लेती हैं रिमझिम, लोगों ने कहा- यकीन नहीं होता

बंद
आंखों
से
करती
है
दुनिया
का
दीदार

रिमझिम
कुमारी
वैसे
तो
मधेपुरा
के
उदाकिशनगंज
से
ताल्लुक
रखती
हैं।
पंकज
कुमार
की
बेटी
मौजूदा
वक्त
में
अपने
ननिहाल
(पूर्णिया
कोर्ट
स्टेशन)
में
रहती
है।
रिमझिम
ने
मीडिया
से
मुखातिब
होते
हुए
बताया
कि
वह
रोज़ाना
मेडिटेशन
करती
हैं।
मेडिटेशन
करने
की
वजह
से
उनकी
‘तीसरी
आंख’
खुल
जाती
है।
मेडिटेशन
का
ही
कमाल
है
कि
वह
आंखों
के
बंद
करके
भी
दुनिया
का
दीदार
कर
सकती
हैं।
रिमझिम
को
उनके
पिता
पंकज
कुमार
ने
ये
मेडिटेशन
सीखाया
है।

Recommended
Video

Mid
Brain
Activation:
बंद
आंखों
से
भी
देख
लेती
हैं
रिमझिम

रिमझिम के पिता ने दी उसे ट्रेनिंग

रिमझिम
के
पिता
ने
दी
उसे
ट्रेनिंग

दोनों
आंखों
पर
पट्टी
बांधने
के
बाद
भी
रिमझिम
अखबार
और
किताब
को
बिना
किसी
परेशानी
के
पढ़
लेती
हैं।
इतना
ही
नहीं
आंख
बंद
होने
के
बावजूद
वह
अपने
आसपास
मौजूद
लोगों
और
उनके
कपड़ों
के
रंग
भी
आसानी
से
बता
देती
है।
पंकज
कुमार
(रिमझिम
के
पिता)
ने
बताया
कि
चार
साल
पहले
उन्हें
स्किन
कैंसर
हो
गया
था।
इस
बीमारी
की
वजह
से
उनके
शरीर
के
सभी
बाल
उड़
गए
थे
यहां
तक
कि
सिर
में
भी
बाल
नहीं
बचे
थे।
शरीर
में
पस
होने
की
वजह
से
बदबू
भी
आने
लगी
थी।
इस
वजह
से
लोग
उनसे
दूरी
बनाने
लगे।
अपनी
बीमारी
के
इलाज
में
उन्होंने
लाखों
रुपये
ख़र्च
किए
लेकिन
ठीक
नहीं
हो
पाए।

मेडिटेशन की ट्रेनिंग देते हैं पंकज

मेडिटेशन
की
ट्रेनिंग
देते
हैं
पंकज

पंकज
कुमार
बीमारी
का
इलाज
करवाते-करवाते
थक
गए
और
जिंदगी
जीने
की
आस
ही
छोड़
दी
थी।
इसके
बाद
एक
व्यक्ति
ने
उन्हें
मेडिटेशन
की
सलाह
दी।
हर
तरफ
से
मायूसी
हाथ
लगने
के
बाद
पंकज
ने
रोजाना
सुबह
और
शाम
मेडिटेशन
करना
शुरू
किया।
मेडिटेशन
करने
के
कुछ
ही
दिनों
बाद
उन्हें
फायदा
दिखने
लगा,
उनके
सिर
पर
बाल
भी

गए।
धीरे-धीरे
वह
पूरी
तरह
तंदुरुस्त
हो
गए।
मेडिटेशन
से
खुद
को
फायदा
होने
के
बाद
पंकज
दूसरे
लोगों
को
भी
मेडिटेशन
करने
की
सलाह
देने
लगे
और
उन्हें
ट्रेनिंग
भी
देने
लगे।

मिड ब्रेन एक्टिवेशन क्या है ?

मिड
ब्रेन
एक्टिवेशन
क्या
है
?

इस
पूरे
मामले
में
एक्सपर्ट
का
कहना
है
कि
रिमझिम
जिस
तरह
से
बंद
आंखों
से
दुनिया
देख
सकती
है।
ऐसा
14
साल
से
कम
उम्र
के
बच्चों
के
ही
कर
सकते
हैं।
क्योंकि
बाहरी
दुनिया
से
बच्चों
का
दिमाग
बिल्कुल
अलग
होता
है।
पूरी
तरह
खास
तरीक़े
से
ध्यान
लगाने
पर
तीसरी
आंख
खुल
जाती
है।
इस
विधि
को
मिड
ब्रेन
एक्टिवेशन
कहते
हैं,
इसके
ज़रिए
बच्चे
आंख
बंद
कर
के
भी
सब
कुछ
देख
सकते
हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.