MP Board Exams: घर में रखी रही पिता की अर्थी, नम आंखों से बेटी ने दिया केमिस्ट्री का पेपर

रिपोर्ट: अर्पित बड़कुल

दमोह: जबेरा के ग्राम बनवार में एक 12वीं की छात्रा का सुबह 9:00 बजे रसायन शास्त्र का पेपर था और उसी सुबह 6:00 बजे उसके पिता को दिल का दौरा पड़ गया. पिता की मौत हो गई. एक तरफ घर में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था, दूसरी तरफ बेटी की परीक्षा. इस होनहार छात्रा को परिजनों ने समझा-बुझाकर पेपर देने विवेकानंद हाई सेकेंडरी स्कूल भेजा.

वहीं घर पर पिता की अर्थी रखी रही और दूसरी ओर स्कूल में नम आंखों से इस बहादुर बेटी ने पेपर हल किया. जैसे ही पेपर खत्म हुआ, उसका भाई उसे लेने स्कूल पहुंच गया. रोती बिलखती छात्रा घर पहुंचते ही परिजनों से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी. तमाम रिश्तेदार भी घर में मौजूद थे. बेटी के घर पहुंचते ही करुण रुदन तेज हो गया.

नम आंखों से हल किया पेपर
अपने पिता शिशु वाल्मीकि की लाडली बेटी रिया 12वीं की होनहार छात्रा है और उसके सभी विषय के पेपर बहुत अच्छे हुए हैं. लेकिन, आज रसायन शास्त्र के पेपर के ठीक पहले पिता की मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया. स्कूल स्टाफ को जब पता चला तो सभी ने उसे सांत्वना दी. यहां तक कि केंद्र अध्यक्ष द्वारा उसे निश्चिन्तता के साथ पेपर हल करने को कहा गया. पिता की मौत के गम में डूबी इस छात्रा ने पेपर हल किया और उसके बाद घर पहुंच कर पिता को अंतिम विदाई दी.

पेपर तो अच्छा गया पर पापा चले गए
रिया ने बताया कि आज उसका रसायन शास्त्र का पेपर था. पेपर तो अच्छा गया पर पापा नहीं रहे. परीक्षा केंद्र अध्यक्ष विजय प्रताप पाटले ने बताया कि सुबह 8 बजे जानकारी लगी कि जबेरा की रहने वाली छात्रा रिया के पिता का आकस्मिक निधन हो गया है. हम लोगों ने प्रयास किया कि बेटी का पेपर अच्छा हो, साथ ही पूरे स्टाफ ने उसे सांत्वना दी.

Tags: Board exams, Damoh News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.