Mumbai: बाथरूम के अंदर मिली एक्टर की लाश, आदित्य सिंह राजपूत की रहस्मयी हालात में मौत

Aditya Singh Rajput mysterious death: फेमस एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्मयी तरीके से मौत हो गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही हर कोई सदमे में है।

Entertainment

oi-Love Gaur

Google Oneindia News
Aditya Singh Rajput

फिल्मी
दुनिया
से
एक
और
दुखद
खबर
आई
है।
पॉपुलर
एक्टर,
मॉडल
और
कास्टिंग
डायरेक्टर
आदित्य
सिंह
राजपूत
की
सोमवार
को
रहस्मयी
हालात
में
मौत
हो
गई
है।
मुंबई
के
अंधेरी
में
स्थित
उनके
घर
के
बाथरूम
के
अंदर
वो
बेसुध
मिले,
जिनको
तुरंत
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उनको
मृत
घोषित
कर
दिया।

मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
सोमवार
दोपहर
को
एक्टर
आदित्य
सिंह
के
फ्रेंड
ने
बिल्डिंग
की
11वीं
मंजिल
पर
उनके
घर
के
अंदर
बेसुध
पाया
था।
इसके
बाद
फौरन
उनको
अस्पताल
लेकर
पहुंचे,
जहां
डॉक्टरों
ने
मृत
घोषित
कर
दिया।
आदित्य
की
मौत
सूत्रों
के
हवाले
से
ड्रग्स
की
ओवरडोज
हो
सकती
है।

आदित्य
सिंह
राजपूत
ने
बतौर
मॉडल
अपने
करियर
की
शुरुआत
की
थी।
उन्होंने
कुछ
टीवी
शोज
और
फिल्मों
में
भी
काम
किया
था।
हालांकि
बाद
में
उन्होंने
अपना
ब्रांड
‘पॉप
कल्चर’
शुरू
किया
और
कास्टिंग
डायरेक्टर
भी
काम
करते
रहे।

दिल्ली
के
रहने
वाले
आदित्य
सिंह
राजपूत
को
‘क्रांतिवीर’
और
‘मैंने
गांधी
को
नहीं
मारा’
जैसी
फिल्मों
में
देखा
गया
था।
इसके
अलावा
300
से
ज्यादा
ऐड
में
भी
उनको
देखा
जा
चुके
है।
वह
टीवी
रियलिटी
शो
स्प्लिट्सविला
में
भी

चुके
हैं।

Recommended
Video

Akshay
Kumar
Injured:
फिल्म
के
सेट
पर
अक्षय
कुमार
हुए
घायल,
एक्शन
सीन
कर
रहे
थे
शूट
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Actor Aditya Singh Rajput mysterious death dead body found in bathroom

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.