Mystery Deaths of Actors: जिया खान की तरह इन कलाकारों की मौत भी एक ‘मिस्ट्री’, पता नहीं कब मिलेगा इंसाफ?

अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या वाली गुत्थी आखिर एक मिस्ट्री बनकर रह गयी। वैसे जिया के अलावा कई अभिनेत्री और अभिनेता हैं, जिनकी मौतें अनसुलझी कहानियां बन कर रह गयी है।

Features

lekhaka-Rajkumar Pal

Google Oneindia News
Mystery Deaths of Actors Like Jiah Khan death of these actors is also a mystery

3
जून
2013
को
बॉलीवुड
अभिनेत्री
जिया
खान
की
मौत
की
अचानक
खबर
ने
फिल्मी
जगत
सहित
उनके
फैंस
को
हक्का-बक्का
कर
दिया
था।
जिया
खान
की
मौत
के
मामले
में
तकरीबन
10
साल
बाद
मुंबई
की
स्पेशल
सीबीआई
कोर्ट
का
फैसला
आया
है।
कोर्ट
ने
इस
मामले
के
आरोपी
अभिनेता
सूरज
पंचोली
को
बरी
कर
दिया
है।

बता
दें
कि
जिया
खान,
मुंबई
स्थित
अपने
घर
में
मृत
पाई
गई
थीं।
तब
अभिनेता
सूरज
पंचोली
पर
जिया
को
खुदकुशी
के
लिए
उकसाने
का
आरोप
लगा
था।
हालांकि,
कोर्ट
ने
सबूतों
के
अभाव
में
सूरज
को
बरी
किया
है।
कोर्ट
ने
कहा
कि
सूरज
के
खिलाफ
कोई
मामला
नहीं
बनता
है।

हालांकि,
बॉलीवुड
में
जिया
खान
और
सूरज
पंचोली
का
ये
कोई
पहला
मामला
नहीं
था
और

होगा।
दरअसल,
फिल्मी
जगत
में
इस
तरह
की
मौतों
की
गुत्थी
कभी
नहीं
सुलझती।
अभी
भी
कई
ऐसे
अभिनेताओं
और
अभिनेत्रियों
की
मौतों
के
पीछे
के
कारण
रहस्य
बनकर
रह
गये
हैं।
आज
भी
उनके
परिवारजन
न्याय
की
‘राह’
ताक
रहे
हैं।


दिव्या
भारती

5
अप्रैल
1993
को
5वीं
मंजिल
पर
अपने
फ्लैट
की
खिड़की
से
गिरने
की
वजह
से
महज
19
साल
की
उम्र
में
ही
मशहूर
अभिनेत्री
दिव्या
भारती
की
मौत
हो
गई
थी।
इस
मौत
ने
उस
जमाने
की
पत्र-पत्रिकाओं
में
काफी
सुर्खियां
बटोरी
थी
और
दबे
जुबान
कई
लोगों
पर
आरोप
भी
लगे।
उनकी
मौत
को
लेकर
उनकी
दोस्त
ने
कहा
था
कि
दिव्या
ने
घटना
के
समय
शराब
पी
रखी
थीं।
हालांकि,
कई
लोगों
ने
इसे
हत्या
करार
दिया
था।
दिव्या
की
मौत
की
गुत्थी
भी
आज
तक
सुलझी
नहीं
है।


प्रत्यूषा
बनर्जी

‘बालिका
वधू’
सीरियल
में
सुर्खियों
में
आई
प्रत्यूषा
बनर्जी
ने
1
अप्रैल
2016
को
आत्महत्या
कर
ली
थी।
अभिनेत्री
अपने
मुंबई
ओशिवारा
स्थित
आवास
पर
मृत
पाई
गई
थी।
वहीं
प्रत्यूषा
की
मौत
को
लेकर
उनके
ब्वॉयफ्रेंड
राहुल
राज
सिंह
शक
के
दायरे
में
थे।
दरअसल,
मौत
के
बाद
प्रत्यूषा
की
डेडबॉडी
को
राहुल
कोकिला
बेन
हॉस्पिटल
में
छोड़कर
भाग
गया
था।
दोनों
के
लिवइन
में
रहने
की
खबर
भी
उस
दौरान
सुर्खियां
बनी
थी।
इस
आत्महत्या
के
मामले
में
पुलिस
ने
राहुल
को
गिरफ्तार
भी
किया
था
लेकिन
बाद
में
वह
रिहा
हो
गया।
ऐसा
कहा
जाता
है
कि
प्रत्यूषा
को
राहुल
पर
किसी
अन्य
महिला
से
संबंध
बनाने
का
भी
शक
था।
इसलिए
प्रत्यूषा
दुखी
थी
और
उन्होंने
मौत
को
गले
लगा
लिया।
प्रत्यूषा
की
मौत
के
बाद
राहुल
ने
एक्ट्रेस
सलोनी
शर्मा
से
शादी
कर
ली
थी।


सुशांत
सिंह
राजपूत

कई
बेहतरीन
और
सफल
फिल्मों
के
लीड
एक्टर
रह
चुके
सुशांत
सिंह
राजपूत
का
निधन
महज
34
साल
की
उम्र
में
हो
गया।
गौरतलब
है
यह
उभरता
कलाकार
14
जून
2020
को
अपने
बांद्रा
स्थित
घर
में
मृत
पाया
गया
था।
सुशांत
की
मौत
के
बाद
पूरी
फिल्म
इंडस्ट्री
सकते
में
थी।
उनकी
मौत
की
जांच
में
उनके
ड्रग
लेने
की
बात
भी
सामने
आई
थी,
जिसके
बाद
नारकोटिक्स
कंट्रोल
ब्यूरो
द्वारा
सुशांत
की
गर्लफ्रेंड
रिया
चक्रवर्ती
समेत
कई
कलाकारों
को
ड्रग
के
आधार
पर
हिरासत
में
लिया
था।
वहीं
सुशांत
के
परिवार
ने
भी
रिया
चक्रवर्ती
पर
आत्महत्या
के
लिए
उकसाने
का
आरोप
लगाकर
केस
दर्ज
कराया
था।
इसके
बाद
रिया
को
पुलिस
हिरासत
में
भी
लिया
गया
था।
हालांकि,
रिया
अभी
जेल
से
बाहर
है
और
सुशांत
की
मौत
की
गुत्थी
उलझी
हुई
है।


वैशाली
ठक्कर

16
अक्टूबर
2022
को
टीवी
सीरियल
‘ससुराल
सिमर
का’
और
‘ये
रिश्ता
क्या
कहलाता
है’
में
काम
कर
चुकी
वैशाली
ठक्कर
ने
इंदौर
में
अपने
घर
पर
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली
थी।
तब
अभिनेत्री
ने
एक
सुसाइड
नोट
छोड़ा
था।
जिसके
मुताबिक
उनका
एक्स
ब्वॉयफ्रेंड
राहुल
नवलानी
और
उसकी
पत्नी
उसे
तकरीबन
ढाई
सालों
से
परेशान
कर
रहे
थे।
वहीं
उसकी
शादी
रूकवाने
के
लिए
उसके
होने
वाले
पति
को
कुछ
गलत
तस्वीरें
भेजने
का
आरोप
लगा
था।
हालांकि,
जांच
में
अभी
भी
वैशाली
की
मौत
की
वजह
सामने
नहीं

पायी
है।


तुनिशा
शर्मा

21
साल
की
टेलीविजन
और
फिल्म
अभिनेत्री
तुनिशा
शर्मा
ने
24
दिसंबर
2022
को
महाराष्ट्र
के
पालघर
के
वसई
इलाके
में
सीरियल
‘अली
बाबा:
दास्तान-ए-काबुल’
के
सेट
पर
कथित
तौर
पर
आत्महत्या
कर
ली
थी।
इसके
बाद
25
दिसंबर
को
तुनिशा
की
मां
वनीता
शर्मा
ने
अपनी
बेटी
को
आत्महत्या
के
लिए
उकसाने
के
आरोप
में
ब्वॉयफ्रेंड
शीजान
के
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
कराई
थी,
जिसके
बाद
उसे
गिरफ्तार
किया
गया
था।
हालांकि,
इस
साल
के
मार्च
में
महाराष्ट्र
के
पालघर
जिले
की
एक
अदालत
ने
फिलहाल
जीशान
को
जमानत
दे
दी
है।

ट्विटर पर सूरज पंचोली और जिया खान के लिए लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स, देखकर खुली रह जाएंगी आंखेंट्विटर
पर
सूरज
पंचोली
और
जिया
खान
के
लिए
लोगों
ने
किए
ऐसे
कमेंट्स,
देखकर
खुली
रह
जाएंगी
आंखें


आकांक्षा
दुबे

26
मार्च
2023
को
वाराणसी
से
सटे
सारनाथ
स्थित
एक
होटल
के
कमरे
में
भोजपुरी
अभिनेत्री
आकांक्षा
दुबे
मृत
अवस्था
में
मिली
थीं।
आकांक्षा
दुबे
को
आत्महत्या
के
लिए
उकसाने
के
आरोपी
गायक
समर
सिंह
को
पुलिस
ने
कस्टडी
रिमांड
पर
लेकर
पूछताछ
की
तो
उसने
बताया
कि
वह
और
आकांक्षा
लगभग
20
महीनों
तक
एक-दूसरे
के
करीब
रहे।
बीते
तीन-चार
महीनों
से
दोनों
एक-दूसरे
से
दूर
हो
गये
थे।
इसके
बाद
कामकाज
के
सिलसिले
में
ही
औपचारिक
बातचीत
होती
थी।
इस
मामले
में
आकांक्षा
की
मां
ने
समर
सिंह
और
उसके
भाई
पर
अभिनेत्री
को
टॉर्चर
करने
और
जान
से
मारने
की
धमकी
देने
का
आरोप
लगाया
था।
हालांकि,
इस
मामले
की
जांच
अभी
चल
रही
है।

English summary

Mystery Deaths of Actors Like Jiah Khan death of these actors is also a mystery

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.