Noida Bijli Sankat: बिजली कटौती से बेहाल नोएडावासी, फ्लैट से लेकर ट्विटर तक जूझते रहे लोग, आंधी और बारिश से फॉल्ट

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। दो दिन पहले आई आंधी और बारिश के बाद शनिवार को भी सुबह तेज बारिश हुई। इसका सीधा असर नोएडा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था (Noida Power Crisis) पर पड़ा है। आंधी से शहर से लेकर देहात तक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बड़ा नुकसान हुआ। कहीं पेड़ टूटकर लाइनों पर गिर गए तो कहीं खंभे धराशायी हो गए। कई घंटे तक बिजली नहीं आने से लोगों को मजबूरन अपने वर्कप्लेस की तरफ जाना पड़ा। वहीं आम जनता ने ट्विटर पर भी शिकायतों को अंबार लगाया।

नोएडा के सेक्टर 82 में रहने वाले आलोक कुमार बताते हैं कि सुबह से 3 घंटे तक बिजली कटी रही। ऑफिशल काम से देहरादून से थककर लौटे राकेश परमार को भी बिजली कटौती की वजह से ठीक से नींद नहीं आई। वहीं सेक्टर 71 निवासी सत्यकाम का लैपटॉप बिजली कटौती की वजह से बंद हो गया, जिससे उन्हें मजबूरन ऑफिस आना पड़ा। आंधी-बारिश थमने के बाद से देर रात तक विद्युत आपूर्ति को लेकर कर्मचारी लगे रहे।

‘रातभर नींद नहीं आई, तबीयत हुई खराब’
गौर सिटी निवासी अनुराग मिश्र बताते हैं कि रातभर लाइट नहीं होने के कारण वह सो ही नहीं पाए। ग्रिड सप्लाई फेल होने के साथ ही सोसाइटी डीजी भी खराब हो गई। सुबह 4 बजे लाइट आई। इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा। नवीन पांडेय ने भी नोएडा की खराब बिजली व्यवस्था पर आक्रोश जाहिर किया। 3 बिजलीघर क्षेत्र में पेड़ लाइनों के ऊपर गिरने के बाद जो बिजली गुल हुई वह मरम्मत के बाद लौटी।

‘वर्क फ्रॉम होम का इरादा था लेकिन…’
दीपक वर्मा सेक्‍टर 12-22 में रहते हैं। उनका कहना है कि वर्क फ्रॉम होम के दिन आराम से चाय-पकौड़े खाते हुए काम करने का इरादा था लेकिन लाइट न होने से उनका लैपटॉप बंद हो गया। वहीं अनिल कुमार सेक्‍टर 73 में रहते हैं। फुर्सत से घर के काम निपटाते हुए काम करने की तैयारी थी लेकिन बिजली की वजह से इनको भी ऑफिस आना पड़ा। सभी लोगों को वर्क फ्रॉम होम के दिन ऑफिस आने से दिक्‍कत हुई।

शहर के कई सेक्टरों में 6 से 8 घंटे तक कुछ गांवों में पूरी रात बिजली नहीं रही। विद्युत कर्मी देर रात तक फॉल्ट को ढूंढ़ने में लगे रहे, जिस कारण कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। कुछ इलाकों में रात 10 बजे तो कुछ में 12 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारु हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में तो शुक्रवार को सबेरे बिजली आपूर्ति बहाल हुई है।

आंधी-पानी के कारण सेक्टर-11, 12, 19, 20, 22, 25, 27, 31, 33, 36, 37, 40, 44, 49, 71 और सेक्टर-99 आदि में उपभोक्ताओं को 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। नोएडा के मुख्य अभियंता राजीव मोहन का कहना है आंधी की वजह से कुछ स्थानों पर ट्रिपिंग की समस्या आई थी। निगम कर्मियों की तरफ से फॉल्ट को दुरुस्त करके सप्लाई व्यवस्था सामान्य करने का सतत प्रयास रात से ही करना शुरू कर दिया था। शुक्रवार को भी जहां जानकारी मिली वहां आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य करने का काम त्वरित गति से किया गया।

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बदले हालात
बिना बिजली के रात गुजारने वाले लोगों का दर्द शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। नोएडा के पुरुषोत्तम कुमार ने लिखा बिना आंधी-पानी के घंटों बिजली गायब रहती है। गुरुवार को मौसम बदलने के बाद बिजली शुक्रवार की दोपहर को आई है। बिसरख के गांव के लोगों ने कई दिन से घंटों बिजली गायब रहने की शिकायत टविटर दर्ज करने के साथ कस्टमर केयर पर दर्ज कराई है।

उमांजलि त्यागी ने कहा कि गुरुवार की रात को आंधी-पानी के कारण बिजली गायब होने की बात समझ में आई, लेकिन शुक्रवार को दस बजे तक बिजली का नहीं पता चला कहां है। निखिल अग्रवाल ने कहा कि बिजली की जर्जर लाइनों को ठीक करने की खबर तो अक्सर छपती रहती है, लेकिन करोड़ों खर्च होने के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई बदलाव महसूस नहीं हो रहा है।

नोएडा में बिजली संकट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.