सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के हमले के तमाम वीडियोज आपने देखे होंगे. यहां तक कि कॉलोनियों में घुस जाने की तस्वीरें भी आती रहती हैं. लेकिन यह घटना हैरान करने वाली है. मगरमच्छ एक शख्स के दरवाजे पर पहुंचा. दरवाजा बंद था. तो उसने मुंह से टक्कर मारी. घर में मौजूद शख्स को लगा कि कोई आया होगा. हम सब की तरह उन्होंने भी जाकर दरवाजा खोला. मगर खोलते ही मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उनका बायां पैर चबा गया.
घटना अमेरिका के फ्लोरिडा शहर की है. यहां के मछली एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग को एक शख्स ने फोन किया. वह घबराया हुआ था और दहशत के मारे कांप रहा था. उसने बताया कि मगरमच्छ ने उसके पैर पर हमला कर दिया है. उसे काट लिया है. कृपया इसे घर से बाहर निकालें. इसके बाद विशेषज्ञों की टीम भेजी गई, जिन्होंने मगरमच्छ को वहां से हटाया.
नौ फुट लंबे मगरमच्छ ने दबोच लिया पांव
डेटोना बीच निवासी स्कॉट होलिंग्सवर्थ के साथ के साथ यह घटना घटी. उन्होंने बताया, उस समय मैं टीवी देख रहा था, तभी लगा कि किसी ने दरवाजा खटखटाया है. मैं कूदकर गया और दरवाजा खोल दिया. पर अगले ही पल मैं जमीन पर था. क्योंकि करीब नौ फुट लंबे मगरमच्छ ने मेरा पैर दबोच लिया था. मैं कराह रहा था लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था. यह अंदर से इतना डर गया था कि पता नहीं अब बच भी पाउंगा या नहीं. किसी तरह मैं उससे पैर छुड़ाने में कामयाब रहा. मुझे अस्पताल ले जाया गया. शरीर से काफी खून बहन चुका था.
कभी मगरमच्छ को खाना न खिलाएं
वन्यजीव संरक्षण आयोग ने सीएनएन को बताया कि लोगों को हर समय घड़ियाल से सुरक्षित दूरी बनाकर रखनी चाहिए. पालतू जानवरों को भी पट्टा पहनाकर रखना चाहिए. सिर्फ दिन के उजाले में ही उन्हें बाहर लेकर निकलें. ऐसी जगहों पर ही तैरना चाहिए जहां खतरनाक जानवर न हों. और भूलकर भी कभी मगरमच्छ को खाना नहीं खिलाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 20:05 IST