OMG! किराये के कमरे से होती थी शराब की होम डिलीवरी, जखीरा देख अफसर भी रह गए दंग

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में शराब की होम डिलीवरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस को मिली सूचना के बाद जब एक घर पर छापेमारी की गई, तो वहां दो कमरों से अलग-अलग ब्रांड की लाखों रुपये कीमत की शराब बरामद की गई. जानकारी में पता चला कि यहां से शराब की होम डिलीवरी की जाती थी. पुलिस और प्रशासन की टीम ने कमरों से बरामद शराब को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पुलिस को 112 नंबर पर एक शिकायत मिली कि हल्द्वानी के सुभाष नगर में एक घर से शराब की होम डिलीवरी होती है. घर में लाखों रुपये की शराब को स्टॉक किया गया है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने घर पर छापेमारी की. रेड की भनक शायद शराब तस्कर को लग गई थी, क्योंकि टीम के वहां पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था.

हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि 112 के जरिए इस घर से शराब की होम डिलीवरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां रेड की गई. चेकिंग करने पर घर के कमरों से पुलिस ने भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की शराब बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार इन कमरों में शराब को स्टॉक कर होम डिलीवरी की जाती थी.

किराए पर थे कमरे
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने कमरे से टैक्सी स्टैंड पार्किंग की कई बुक भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुभाष नगर के इस घर में लंबे समय से अवैध शराब का खेल चल रहा था. वहीं, अब पुलिस पकड़ी गई शराब को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही जांच की जा रही है कि आखिर यह शराब किसकी थी. हालांकि, जिन कमरों से शराब बरामद हुई है, वह दोनों कमरे किराए पर लिए गए थे. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस शराब के बड़े कारोबार के पीछे किसका हाथ है.

Tags: Haldwani news, Illegal Liquor Trader, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.